छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा स्थल उपेक्षित, प्रधानमंत्री से लगाई गुहार

दो साल पूर्व पीएमओ से बीएसपी प्रबंधन को निर्देश आने के बाद भी नही किया जीर्णोद्धार

भिलाई। भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान ने सुपेला रेलवे क्रांसिग-सेक्टर-6 के सम्मुख स्थित जेपी प्रतिमा स्थल की उपेक्षा का आरोप लगाया है। प्रतिष्ठान के अध्यक्ष रमेश प्रसाद शर्मा ने इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस वर्ष जेपी जयंती 11 अक्टूबर के आयोजन से पूर्व प्रतिमा स्थल के संधारण व सौंदर्यीकरण हेतु सेल-बीएसपी को निर्देशित करने की मांग की है।

श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे अपने पत्र में बताया है कि संपूर्ण क्रांति के प्रणेता भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की स्मृति में इस्पात नगरी भिलाई के सिक्स ट्री एवेन्यू एवं रोड नंबर 3 जंक्शन पर प्रतिमा स्थापित है। भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान की पहल पर यह स्मृति स्थल 1991 में बनाया गया था और तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने स्वयं भिलाई पहुंच कर जयप्रकाश जी की प्रतिमा का अनावरण किया था।

उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठान की ओर से प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार की मांग को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र 5 अगस्त 17 को भेजा था। जिसके उपरांत सेल कार्पोरेट आफिस से पत्र मिला था कि इसे स्थानीय स्तर पर स्थानीय प्रबंधन से करवाया जाए। इसके बाद भिलाई इस्पात संयंत्र  प्रबंधन से संपर्क करने पर इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और भारत रत्न जेपी का प्रतिमा स्थल आज भी उपेक्षित और अंधेरे में पड़ा है।

श्री शर्मा ने आगे बताया कि आगामी 11 अक्टूबर को जेपी जयंती का आयोजन इसी स्थल पर होना है लेकिन इस स्थल का रख-रखाव व संधारण नहीं होने से यहां आयोजन करना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि इस संबंध में इस्पात मंत्रालय, सेल एवं बीएसपी प्रबंधन को निर्देशित करने का कष्ट करें कि लोकनायक की प्रतिमा स्थल को गरिमामय रूप दें एवं आवश्यक मेंटनेंस सुनिश्चित करें।

प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण के संबंध में प्रतिष्ठान की ओर से उन्होंने मांग रखी है कि पेडेस्टल के अंदर मार्बल, रेड स्टोन और ग्रेनाइट जर्जर हो चुके हैं। इन्हें तत्काल बदलने की आवश्यकता है।  प्रतिमा स्थल को घेरते हुए लगी ग्रिल की ऊंचाई बेहद कम है। इससे असामाजिक तत्व यहां घुस कर प्रतिमा स्थल पर तोड-फोड व गंदगी करते हैं। इसे रोकने ग्रिल की ऊंचाई बढाई जाए। यहां पर लगे ग्रिल की पेंटिंग व साफ-सफाई तथा उचित प्रकाश व्यवस्था का कार्य भी प्राथमिकता से किया जाना आवश्यक है। यहां प्रतिमा पर रोशनी के लिए बड़-बडे 4 पाइंट लगे हुए हैं, इनमें अभी तक हैलोजन/सीएफएल बल्ब नहीं लगाए गए हैं। इन्हें तत्काल लगाया जाना जरूरी है।  इसी तरह प्रतिमा स्थल के आस-पास का अतिक्रमण और चारों तरफ लगे अवैध होर्डिंग को तत्काल हटाया जाए।

उन्होंने अनुरोध किया है कि उक्त समस्त कार्य बीएसपी प्रबंधन के माध्यम से करवाने हेतु समयबद्ध निर्देश जारी करेें। जिससे 11 अक्टूबर जेपी जयंती से पूर्व प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण व संधारण का कार्य संपन्न हो और एक साफ-सुथरे माहौल में हम सब बैठ कर जेपी के आदर्शों का स्मरण कर सकें। उन्होंने 1991 में यहां जनसहयोग से की गई प्रतिमा स्थापना से जुड़े सारे दस्तावेज भी प्रधानमंत्री को भेजे हैं।

Related Articles

Back to top button