छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
ओएचपी ने बनाया नया दैनिक कीर्तिमान
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के ओर हैंडलिंग प्लांट ने 20 दिसंबर को 79215 टन मटेरियल हैंडलिंग कर बेस्ट मटेरियल हैंडलिंग का दैनिक रिकॉर्ड दर्ज किया। ओएचपी ने यह रिकॉर्ड 9 नवम्बर 2022 को दर्ज 77635 को पार कर नया कीर्तिमान दर्ज किया है। बीएसपी के उच्च प्रबंधन ने ओएचपी बिरादरी तथा उनके सहयोगी विभागों को इस दैनिक उपलब्धि के लिए बधाई प्रेषित की है।