छत्तीसगढ़

अब वाहनों का चालान प्लास्टिक मनी से, रखना भूले तो अंगूठा लगाना होगा, खाते से कट जाएंगे पैसे

 सबका संदेश न्यूज़  छत्तीसगढ़ बिलासपुर- हफ्तेभर में शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस फिर वाहन चालकों से चालान काटते नजर आएगी। वाहन चालकों को पुराने दर पर ही चालान जमा करने होंगे। अंतर यही रहेगा कि अब चालान की रकम कैश में नहीं देनी पड़ेगी। आपको साथ में क्रेडिट या एटीएम कार्ड लेकर चलना पड़ेगा। मौके पर बॉयोमैट्रिक्स मशीन होगी। इससे माध्यम से ऑनलाइन चालान जमा हो जाएगा। नियमों का उलंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों से आधार कार्ड का नंबर मांगकर बॉयोमैट्रिक्स मशीन में अंगूठा लगवाएगी और एकाउंट से चालान की रकम कट जाएगी। बॉयोमेट्रिक मशीन आधार से लिंक होगा।

खाते में रकम नहीं तब जाना होगा कोर्ट 

  1. यदि आपके पास एटीएम कार्ड या खाते में रकम नहीं है तब आपको कोर्ट से अपनी गाड़ी छुड़ानी पड़ेगी। ट्रैफिक पुलिस आपको कोर्ट भेज देगी। वहां जाकर चालान की रकम जमा करनी होगी।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117

Related Articles

Back to top button