छत्तीसगढ़

जागव वोटर कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

*जागव वोटर कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त*

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशो पर नगरपालिका और त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2022-23 की मतदान प्रक्रिया सरलता से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार अभियान योजना बनाई गई है।
’’जागव वोटर‘‘ कार्यक्रम के तहत जिले के नगर पालिक निगम बिलासपुर से संबंधित निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्र 16 विष्णु नगर और जनपद पंचायत बिल्हा, मस्तूरी, कोटा एवं तखतपुर की उप निर्वाचन 2022-23 की मतदान प्रक्रिया सरलता से सम्पन्न कराने और सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार-प्रसार किये जाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है।
जारी आदेश के अनुसार नगरपालिक निगम बिलासपुर के लिए जोन कमिश्नर श्री आर.एस. चौहान, सहायक अभियंता श्री सुरेश शर्मा, उप अभियंता श्री कुमार लहरे, को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत बिल्हा के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.बी. वर्मा, जनपद पंचायत मस्तूरी में सीईओ श्री कुमार सिंह लहरे, जनपद पंचायत तखतपुर में सीईओ श्री हिमांशु गुप्ता, और जनपद पंचायत कोटा में सीईओ श्री युवराज सिन्हा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button