छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का पंचम दिवस

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का पंचम दिवस

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का पंचम दिवस प्रातः पांच बजे से प्रारंभ होकर सभी गतिविधियों को सतत किया गया।
आज के बौद्धिक सत्र में प्रमुखवक्ता अजय कुमार पटेल सहायक प्राध्यापक शासकीय कालेज कोरबा रहे।
पटेल जी ने युवाओं को समय प्रबंधन, कार्य की प्राथमिकताएं , बहुभाषी, विभिन्न संस्कृतियों का ज्ञान पर बातें रखीं।
अतिथियों में श्री मधुसूदन शर्मा, सूरेन्द्र दुबे, श्रीमती रजनी शर्मा, स्मृति शर्मा, सावित्री ध्रुव, संजू पटेल, सशक्त नारी महासंघ लोखंडी के सदस्य गण की उपस्थिति रही।
सरपंच श्रीमती धुर्वे ने मां ओ मां गीत सुनाया।
इसी बीच अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ.मनोज सिन्हा एवं जिला संगठक डॉ.संजय तिवारी जी शिविर निरीक्षण में आए।
सर्वप्रथम डाक्टर तिवारी जी ने स्वयंसेवकों से बातें करते हुए शिविर को कैसे छोटे छोटे कार्यों को करके प्रभावशाली बना सकतें हैं।
डा० सिन्हा सर ने स्वयंसेवकों से कहा कि हमें हमेशा ऊर्जा से भरा एवं उत्साह से भरा होना है।
शिविर की अच्छा आयोजन के लिए कार्यक्रम के संयोजक श्री दिलीप शर्मा एवं स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी। स्वयंसेवकों में सृजन, रूपेश, आकांक्षा, ज्योति, गीता, सरोज मरकाम आकांक्षा लिबर्टी ने अच्छी प्रस्तुति दी। अंत में अतिथियों का आभार प्रदर्शन श्रीमती शिखा श्रीवास सहायक ने किया।

Related Articles

Back to top button