सभापति जयंत देशमुख की अध्यक्षता में जनहित में लिए गए कई निर्णय
दुर्ग। जिला पंचायत के स्वास्थ्य व महिला एवं बाल विकास समिति की बैठक सीएचएमओ कार्यालय दुर्ग में सभापति जयंत देशमुख की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उप बैठक में सदस्य मुकेश बेलचंदन, प्रेम सागर चतुर्वेदी, अमिता बंजारे उपस्थित थे। समिति द्वारा दर्जन भर प्रस्ताव के साथ ही जनहित में 10 बिस्तर तक सभी निजी अस्पतालों में स्मार्ट कार्ड लागू करने तथा डायग्नोस्टिक्स (एक्सरे, सिटी स्कैन) करवाने जिला अस्पताल में स्मार्ट कार्ड लागू करने संबंधित अन्य निर्णय लिया गया। दुर्ग डाटा सेंटर में बंद हुए आयुष्मान भारत, स्मार्टकार्ड पुन: प्रारंभ करने तथा जिला अस्पताल में सुरक्षा हेतु जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी करने चर्चा की गई। सनशाइन निजी अस्पताल भिलाई-3 में स्मार्ट कार्ड के प्रयोग के बाद भी हितग्राही से 35 हजार अवैध वसूली की शिकायत पर कार्यवाही सहित विभिन्न 11 प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमे 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती को समिति द्वारा जिला अस्पताल में प्रात: 9 बजे सफाई अभियान चलाकर जिला चिकित्सालय परिसर में साफ -सफाई एवं फल वितरण किया जाएगा। शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण सहित जनहित में बड़े फैसले लेने समिति द्वारा प्रस्ताव किया गया एवं शीघ्र क्रियान्वयन हेतु विभाग को निर्देशित किया गया है।