छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने किया फार्मासिस्टो को सम्मानित

दुर्ग। विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई 3 मे छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ   द्वारा फार्मासिस्ट संवर्ग के महत्व को याद करते हुए फार्मासिस्टो को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था प्रभारी डा पीयम सिंह व अध्यक्षता  छ.ग.प्र.स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने की। संघ के महामंत्री सैय्यद असलम ने कहा कि फार्मासिस्ट दवाओं का संधारण ,मरीजों को चिकित्सक के द्वारा लिखी पध्दति अनुसार दवा लेने की जानकारी देना ,दवाओं की आपूर्ति, मांग आदि पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। मुख्य अतिथि डा पीयम सिंह ने कहा दवाओं की अशवन तिथि व निर्माण तिथि सहित सभी जानकारी फार्मासिस्ट को अपडेट कर मरीजों को संतुष्ट करना एव दवा सेवन विधि बताना अपने आप मे बडा काम है । इस अवसर पर प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 मे दवाओं का रख रखाव अपशिष्ट निष्पादन व मांग व पूर्ति पर फार्मासिस्ट पर श्रीमती तृप्ति चंद्राकर, श्रीमती स्मिता बागडे व आयुष फार्मासिस्ट विनय निर्मलकर, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र चरोदा की फार्मासिस्ट नेहा गौतम ,चलित ईकाई मुख्यमंत्री चिकित्सा वाहन के फार्मासिस्ट अतुल शुक्ला का सम्मान किया गया है कार्यक्रम मे नेत्रसहायक अधिकारी जे कौर विरदी, लैबटैकनीशियन आलिया खातून, स्टाफ नर्स जितेशवरी,गाम्रीण स्वास्थ्य संयोजक श्रीमती पदमा स्वामी, उषा वर्मा,  श्रीमती सरस्वती ड्रेसर समीर रात्रे, संजय, अनिशवासुदेवन, नायक,वेकंट राव,भाग्यवती ,वंदना,भास्कर कौटाने, सहित छ ग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button