छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
पद्मनाभपुर क्षेत्र के रहवासियों को जल्द मिलेगा पानी

दुर्ग। सम्पवेल गिरने से 500 घरो की पानी सप्लाई पद्मनाभपुर वार्ड 45 व 46 में बन्द रही। 10 दिनों में बड़ी पानी टँकी मिनी स्टेडियम से 100 मीटर डी आई लाइन डालने का कार्य पूरा हुआ। अब वाल्ब में लाइन जोडऩे का कार्य प्रारंभ हो चुका है निगम जल विभाग का कहना है कि पानी घरो में पहुँचना चालू हो जाएगा। यह कार्य अमृत मिशन के तहत चालू किया गया। स्थानीय पार्षद राजेश शर्मा ने कहा कि निगम को प्राथमिकता से यह कार्य जल्द पूर्ण करना चाहिए। साथ ही गृहनिर्माण मण्डल में गिरे सम्पवेल को जल्द निर्माण करना चाहिए।