छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कल्याण कॉलेज में एबीवीपी ने समस्या हर करने दिया 7 दिन का अल्टीमेटम

दुर्ग। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की भिलाई इकाई ने कल्याण महाविद्यालय में प्रदर्शन कर 6 सुत्रीय माँगो को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ़ नारेबाज़ी की। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बताया की महाविद्यालय में सीसीटीवी  कैमरा कम मात्रा में है। जो लगे हैं वो भी बंद पड़े हैं। जिससे असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है। आए दिन मारपीट जैसी घटनाए होते रहती हैं। इसलिए पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की माँग की। साथ ही महाविद्यालय के लाइब्रेरी में हिंदी माध्यम की पुस्तके उपलब्ध कराना। महाविद्यालय में शुद्ध पेयजल व छात्रावास में गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराने की माँग तथा कक्षाओं में नियमित रूप शिक्षक नही पहुँचने की शिकायत प्राचार्य से की गई। 7 दिन के अंदर माँग पूरा नही होने पर फिर से आंदोलन की चेतावनी दी गई। प्रदर्शन में जिला संयोजक रितेश सिंह, प्रान्त तकनीकी प्रमुख प्रतीक पांडे, नगर मंत्री पलाश घोष ,नगर उपाध्यक्ष कबीर बनकर,रोहन दास,अभिषेक,रवि साहू,नागेश्वर यादव, गुरांग चंद्राकर, लक्की सूर्यवंशी,धनंजय, कुलदीप,मयंक, अमन झा, हेमंत साहू, भारत सिन्हा, तरुण, सतीश, असीम टोप्पो, कुंदन, नारायण शर्मा, शोर्य, हर्ष गुप्ता,मुरली,गौरव बंड,भूपेश जाट सहित एएबीएवीएपी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button