छत्तीसगढ़
स्पेशल एजुकेटर पद के लिए प्रमाण पत्रों का सत्यापन 19 दिसम्बर को

*स्पेशल एजुकेटर पद के लिए प्रमाण पत्रों का सत्यापन 19 दिसम्बर को*
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
समग्र शिक्षा अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु संचालित समावेशी शिक्षा के तहत स्पेशल एजुकेटर के 5 पदों के लिए प्रकाशित विज्ञापन के अंर्तगत दावा आपत्ति के पश्चात आवेदकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन 19 दिसम्बर 2022 को पुराना कंपोजिट बिल्डिंग के कमरा नंबर 06 बिलासपुर में किया जाना है।
पात्र एवं अपात्रों की सूची एनआईसी के वेबसाइट www-bilaspur-gov.पद एवं कार्यालयीन सूचना पटल में उपलब्ध है। पात्र आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक उक्त स्थल में उपस्थित होवें।