संजू त्रिपाठी गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी 30 घंटे बाद भी फरार
संजू त्रिपाठी गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी 30 घंटे बाद भी फरार.
SSP ने आरोपियों को पकड़ने पुलिस अधिकारियों की 22 सदस्यीय जंबो टीम का किया गठन.
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों की 30 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया है। एस एस पी श्रीमती पारुल माथुर ने आरोपियों को पकड़ने पुलिस अधिकारियों की 22 सदस्यीय जंबो टीम का गठन किया है और यह टीम तत्काल पता साजी में जुट गई है वही आरोपियों द्वारा हत्या में प्रयुक्त नीले रंग की बलेनो कार को पुलिस ने भरनी में बरामद किया है।
कल पुलिस को जानकारी मिलने पर कि आरोपी रायपुर की ओर भागे है, पुलिस भोजपुरी टोल टैक्स नाके में सी सी फुटेज खंगालती रही जबकि हत्यारे कार से कोटा की ओर भागे और संभव है यू पी बार्डर क्रास कर लिए हो।
मामला पूरी तरह सुपारी किलिंग और पेशेवर अपराधियों की मदद से घटना को अंजाम देने का है। इस लिहाज से आरोपी बड़े शातिर और घटना को अंजाम देने के पहले भागने का पूरा खाका भी तैयार कर लेने वाले लगते है। इस लिहाज से उन्हें ढूंढने में पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। दिनदहाड़े हत्या मामले में सकरी कोटा मुख्य मार्ग में भरनी के नजदीक हत्यारों की नीले रंग की कार लावारिस हालत में बरामद की गई है।
वहीं आसपास के लोगों ने पुलिस को इस कार के लावारिस हालत में खड़े होने की सूचना दी है, पुलिस मौके पर पहुंचकर कार की तलाशी और फॉरेंसिक जांच करा रही है, बहरहाल हत्यारों की दूसरी सफेद कार स्विफ्ट की तलाश जारी है, वहीं पुलिस कई एंगल से इस हत्याकांड की जांच कर रही है।
आरोपियों द्वारा, एक कार छोड़कर भागने से ऐसा माना जा रहा है कि हत्यारे तीन से चार की संख्या में रहे होंगे जो कि भरनी के पास एक कार छोड़कर दूसरी कार में एक साथ रवाना हुए है। पुलिस आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है..
एस एस पी पारुल माथुर ने इस गोलीकांड मामले में स्पेशल टीम गठित की है जिसमे शहर एडिशनल एसपी के नेतृत्व में 22 सदस्यीय अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं, इनमें एक ASP दीपमाला कश्यप, सिविल लाइन CSP संदीप पटेल, 3 निरीक्षक, 7 उप-निरीक्षक, 1 एएसआई, 2 प्रधान आरक्षक समेत ACCU के 7 आरक्षकों को टीम में शामिल किया गया हैं॥