छत्तीसगढ़

मस्तूरी ब्लॉक में 16 दिसम्बर से खण्ड स्तरीय समस्या निवारण शिविर

*मस्तूरी ब्लॉक में 16 दिसम्बर से खण्ड स्तरीय समस्या निवारण शिविर*

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
मस्तूरी विकासखण्ड में आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए 16 दिसम्बर से शिविरों की श्रृखला शुरू की जा रही है। शिविर पूर्व निर्धारित स्थानों पर सवेरे 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। विकासखण्ड स्तर के प्रमुख अधिकारी इन शिविरों में मौजूद रहकर यथासंभव मौके पर ही समस्याओं का समाधान करेंगे। एसडीएम महेश शर्मा ने बताया कि 16 तारीख को हायर सेकेण्डरी स्कूल गतोरा, 19 दिसम्बर को मंगल भवन सीपत, 21 दिसम्बर को हायर सेकेण्डरी स्कूल जयरामनगर, 23 दिसम्बर को हायर सेकेण्डरी बालक स्कूल मस्तूरी तथा 24 दिसम्बर को मंगल भवन नगर पंचायत मल्हार में शिविर आयोजित की गई है। शिविर स्थल के आस-पास गांवों के ग्रामीण एवं किसान अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। श्री शर्मा ने राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पीएचई, सिंचाई, सहकारिता, श्रम, खाद्य, मछलीपाीन आदि विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को समय पर शिविर में मौजूद रहकर समस्याओं के सार्थक निराकरण के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button