छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

राशन कार्ड वितरण करने का कार्य प्रारंभ किया खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत बीपीएल राशन कार्ड के पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण करने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है! आज राशन कार्ड वितरण समारोह में खाद्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन अमरजीत भगत खुर्सीपार क्षेत्र के वार्ड 28 छावनी मंगल बाजार पहुंचे जहां पर महापौर एवं विधायक देवेंद्र यादव ने मंत्री का भव्य स्वागत किया! इनके साथ ही खाद्य मंत्री श्री भगत का स्वागत निगम भिलाई के महापौर परिषद के सदस्य तथा खाद्य विभाग के प्रभारी लक्ष्मीपति राजू, वार्ड पार्षद तुलसी पटेल, महापौर परिषद के सदस्य दुर्गा प्रसाद साहू, पार्षद सत्येंद्र बंजारे वार्ड क्रमांक 38, खाद्य नियंत्रक भूपेंद्र मिश्रा, निगम के खाद्य विभाग के नोडल अधिकारी टी.पी. लहरें, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े ने किया!

बीपीएल राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राही उर्मिला देवी, श्यामा बाई साहू, मीना साहू, चमेली साहू, गायत्री वैष्णव, सत्यवती बारले, अनारकली, कुंती बाई वर्मा, दलबीर कौर, वीणा मिश्रा, सुशीला वर्मा, नंदिनी साहू,रुकमणी बेनिया, दुर्गावती गुप्ता, कांति सोनी, शकुन वैद्य, शुभा चौरे तथा हीराबाई को मंत्री  अमरजीत भगत ने तथा महापौर एवं विधायक देवेंद्र यादव ने राशन कार्ड प्रदाय कर शिवाजी नगर क्षेत्र में वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात उपस्थित शेष हितग्राहियों को बीपीएल राशन कार्ड का वितरण किया गया!

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा की बीपीएल परिवार के साथ ही एपीएल परिवार को भी राशन कार्ड प्रदाय करने की योजना मे शामिल किया गया है, कुपोषण से निपटने के लिए ऐसे क्षेत्रों में चावल एवं गुढ़ भी प्रदाय किया जा रहा है, उन्होंने उपस्थित महिलाओं को नवीनीकृत राशन कार्ड प्राप्त करने पर बधाई दी!

श्री देवेंद्र यादव ने अपने उद्बोधन में कहा शिवाजी नगर में टंकी की समस्या थी जिसका निर्माण हमने कराया साथ ही जल प्रदाय के लिए नल कनेक्शन को आसान किस्तों में विभाजित किया और आज बीपीएल के पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड का नवीनीकरण कर प्रदाय करने का कार्य कर रहे हैं व्यस्ततम कार्यक्रम के बीच खाद्य मंत्री श्री भगत हम सभी के मध्य राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में उपस्थित है मैं उनका आभार प्रकट करता हूं! निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत बीपीएल राशन कार्ड नवीनीकरण के कुल 79462 पात्र हितग्राही है तथा जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर क्षेत्र के 12 वार्डों में बीपीएल राशन कार्ड नवीनीकरण के कुल 18801 पात्र हितग्राही है एवं विभिन्न शिविरों के माध्यम से निगम क्षेत्र में एपीएल राशन कार्ड के कुल 41313 फार्म वितरित किए जा चुके हैं! बीपीएल राशन कार्ड नवीनीकरण के वितरण समारोह में हितग्राही काफी उत्साहित नजर है आए, बारिश होने के बाद भी बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद रहे!

राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में महापौर परिषद के सदस्य एवं निगम के खाद्य विभाग के प्रभारी लक्ष्मीपति राजू, महापौर परिषद के सदस्य दुर्गा प्रसाद साहू, वार्ड पार्षद तुलसी पटेल, पार्षद सत्येंद्र बंजारे, डीकॉम राजू, खाद्य विभाग से भूपेंद्र मिश्रा, पवित्रा अहिरवार, दीपा शर्मा निगम के खाद्य विभाग के नोडल अधिकारी टीपी लहरें, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े, सहायक अभियंता अखिलेश चंद्राकर, उप अभियंता रेवती रमन शर्मा एवं बड़ी संख्या में बीपीएल राशन कार्ड के हितग्राही मौजूद रहे!

Related Articles

Back to top button