छत्तीसगढ़

प्रतिभा यादव, आस्था ग्राम संगठन द्वारा राजीव भवन की सफाई

प्रतिभा यादव, आस्था ग्राम संगठन द्वारा राजीव भवन की सफाई॥

 

 

 

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
जनपद पंचायत तखतपुर, ग्राम पंचायत भरारी में बने राजीव गाँधी भवन का आदर्श ग्राम संगठन, आस्था ग्राम संगठन द्वारा साफ सफाई किया जा रहा है.
ग्राम पंचायत भरारी के
आदर्श/आस्था ग्राम संगठन में लगभग चार सौ महिलाएँ शामिल हैं और 32 समूह है.
महिला संगठन का मुख्य उद्देश्य हैं महिलाओं को जागरूक करना सजग करना है, महिलाओं को रोजगार से सम्बन्धित मदद करना, कम ब्याज में ऋण उपलब्ध कराना और बहुत से सुविधाओं है योजनाओं सभी से संबंधित जागरूक करना है.
प्रतिभा यादव महिला संगठन सचिव ने हमें बताया कि वो महिलाओं को समाज में सबसे आगे स्थान पर देखना चाहतीं है जिसके लिए वह निरंतर प्रयास कर रहीं हैं और इसी प्रयास को सफल बनाने के लिए ही ग्राम पंचायत भरारी के राजीव भवन की सफाई कि जा रही हैं व्यवस्थित किया जा रही है जिससे
सभी समूह और संगठन के महिलाओं के लिए बैठक सुविधा के लिए उपलब्ध कराया गया है.

महिला सरपंच संतोषी वस्त्रकार को आभार व्यक्त किया है.
प्रतिभा यादव, कल्याणी उजागर, नंदनी साहू, संतोषी साहू, ममता यादव, बबिता यादव, सरिता यादव, सुमन साहू, जमुना साहू, रत्ना साहू, प्रियंका दबे, शिवकुमारी, सुहागा उजागर, सुशीला साहू, नेहा वस्त्रकार, सुभद्रा वस्त्रकार, सुनिता साहू, दुर्गा यादव, उर्मिला उजागर, सरस्वती उजागर, गंगोत्री उजागर उपस्थित रहीं हैं…

Related Articles

Back to top button