Uncategorized
पलारी के सभागार में आगामी 17 से 19 जनवरी को होने वाले रणबौर मेला की नीलामी की गई
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ पलारी- जनपद पंचायत पलारी के सभागार में आगामी 17 से 19 जनवरी को होने वाले रणबौर मेला की नीलामी की गई। जिसमें सैय्यद मुनव्वर अली को एक लाख छह हजार पांच सौ रुपये में मेला का ठेका प्राप्त हुआ। इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष महेन्द्र साहू, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि भरत साहू, सभापति डॉ. कमलनारायण राजपूत, महेश जांगड़े, जनपद सदस्य राजेश वर्मा, लेखराम गनाहरे, राजकुमार सोनवानी, तिलक वर्मा, तोलाराम साहू, कुंदन लाल साव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आरकेएस परमार उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117