गीता जयंती के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने निकाली भव्य शौर्य यात्रा

गीता जयंती के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद
बजरंग दल ने निकाली भव्य शौर्य यात्रा…
– पुनम शुक्ला…
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
आज श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित कुंदन पैलेस में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में गीता जयंती के अवसर पर विशाल शौर्य दिवस का भव्य आयोजन किया गया इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य श्री श्री राकेश जी तथा मुख्य वक्ता की भूमिका बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दानोरिया ने निभाई प्रांतीय प्रचार प्रसार प्रभारी जितेंद्र चौबे ने बताया कि हर वर्ष गीता जयंती के अवसर पर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में शौर्य दिवस मनाते आ रहे हैं और उसी तारतम्य में इस वर्ष भी भव्य आयोजन किया गया।
बजरंग दल के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा शौर्य यात्रा भी निकाली गई।
यह भव्य शौर्य यात्रा कुंदन पहले से आरंभ होकर सीएमडी चौक तारबाहर होते हुए नगर भ्रमण करते हुए वापस कुंदन पैलेस में इसका समापन किया गया।
इस बीच अतिथि तथा यात्रा में शामिल समस्त लोगों ने श्री राम रसोई मैं भोजन प्रसादी भी ग्रहण की। आज के इस भव्य आयोजन को नगर के सभी लोगों ने सराहा।
आज के इस भव्य आयोजन में मुख्य रूप से
मंच पर सम्मानित अतिथियों में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संघचालक प्रदीप देशपांडे, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ ललित मखीजा, प्रांत मंत्री विभूति भूषण पांडे तथा बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन बजरंग दल जिला संयोजक दीपक सिंह ठाकुर ने किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष सौमित्र गुप्ता, जिला मंत्री विकास शर्मा, जिला सह मंत्री दीपक सोनी, नगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, विभाग मंत्री राजीव शर्मा तथा अन्य सभी विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के जिला बिलासपुर के कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्ति तथा महिला शक्ति मातायें एवं बहनों की भी भागीदारी रही वही कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री जितेंद्र वर्मा , विभाग सहसंघचालक डॉक्टर विनोद तिवारी, डॉ प्रफुल्ल शर्मा, प्रांत सेवा सह प्रमुख चन्द्रकान्त साहू, राजेश मिश्रा, किरण सिंह, मनीषा सिंह, वंदे मातरम मित्र मंडल के समस्त कार्यकर्ता, धर्म जागरण मंच के समस्त कार्यकर्तागण, दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति की समस्त बहने, राजेंद्र सिंह, भृगु अवस्थी, अमित तिवारी, प्रतीक शर्मा, सत्येंद्र शाह, शैलेंद्र सोनी, संदीप सेंगर, विकास अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, विनय गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।
इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व युवा वर्ग उपस्थित रहे।
उपरोक्त जानकारी प्रांत सह प्रचार प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद जितेंद्र चौबे के द्वारा दी गई।