छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निर्माण एवं विकास कार्यों को लेकर महापौर एवं निगम आयुक्त ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा

भिलाई। निगम क्षेत्र अंतर्गत हो रहे निर्माण एवं विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए आज महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने सभागार में समीक्षा बैठक ली। इस मैराथन बैठक में छोटे-बड़े सभी विकास/निर्माण कार्यों की गहराई से समीक्षा की गई। निगमायुक्त रोहित व्यास ने जोन आयुक्तों को निर्देश दिए कि प्रत्येक सप्ताह अपने जोन क्षेत्र अंतर्गत संचालित सभी कार्यों की विस्तार से समीक्षा करें और निर्माण कार्यों की प्रगति देखने स्पॉट निरीक्षण कर कार्यों में तेजी लाएं तथा इसकी सप्ताहिक रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें।

बैठक में अप्रारंभ कार्यों को प्रारंभ करने, प्रगतिरत कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने, उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर भेजने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में महापौर परिषद के सदस्य एवं लोक निर्माण विभाग के प्रभारी एकांश बंछोर, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी, जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, येशा लहरे, अमिताभ शर्मा एवं खिरोद्र भोई, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, कुलदीप गुप्ता, टीके रणदिवे, संजय बागड़े एवं सुनील दुबे सहित, सभी जोन के उप अभियंता मौजूद रहे।

वर्ष 2021-22 के कार्यों को अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त ने निविदा प्रक्रिया एवं विभागीय प्रक्रिया में अनावश्यक देरी नहीं करने के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए, उन्होंने कहा कि समय-सीमा के भीतर सारे कार्य हो। स्वीकृत कार्यों के निविदा प्रक्रिया के तहत निविदा लगाना, निविदा समिति में रखना, एग्रीमेंट से लेकर कार्य आदेश जारी करने की प्रक्रिया में समय का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।

बैठक में आयुक्त ने कहा कि कार्यों को अनावश्यक पेंडिंग में न रखें, उचित निर्णय लेते हुए कार्यों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। प्रगतिरत कार्यों को तेज गति से करते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।

निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए अधोसंरचना मद, राज्य प्रवर्तित, केंद्र प्रवर्तित, 14 वें वित्त एवं 15 वें वित्त आयोग के कार्य, मुख्यमंत्री की घोषणा के कार्य, मंत्री एवं विधायक निधि, महापौर निधि, पार्षद निधि, एल्डरमैन निधि के कार्यों की स्थिति, सड़कों के मरम्मत एवं संधारण की स्थिति, पाइप लाइन संधारण कार्य, नाली, पुल-पुलिया निर्माण, डोम शेड निर्माण, सीमेंटीकरण कार्य आदि पर प्रत्येक जोन से बारी-बारी से समीक्षा की गई। उल्लेखनीय है कि निर्माण/विकास कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराने आज की बैठक आहूत की गई थी जिसमें उप अभियंता स्तर से लेकर वरिष्ठ अभियंताओं एवं अधिकारियों के कार्य की समीक्षा गहन रूप से की गई।

छॉलीवुड के दर्शकों को अब गुदगुदायेंगे शमशीर सिवानी
शुद्ध पारिवारिक छत्तीसगढी फिल्म घरौंदा में बेहतरीन कमेडी करते नजर आयेंगे ये एक्टर
16 दिसंबर शुक्रवार को पूरे छत्तीसगढ में होने जा रही है रिलीज
भिलाई-रायपुर। यूं तो आप लोग बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता, गीतकार, साहित्यकार शमशीर सिवानी को छत्तीसगढ की पहली सुपरहीट फिल्म मोर छइंहा भुइंया से लेकर नवा बिहान तक हर तरह के अलग अलग किरदार में देखें है। जहां उन्होंने मोर छहंहा भुईया में कॉलेज स्टूडेंट, जय बमलेश्वरी मैयय़ा में फ्राड बैद्य, चंदू अऊ चांदन में राजकुमार, तोर मोर यारी में दबंग ग्रामीण, दहाड़ में अक्खड़ पियक्कड़, बंधन प्रीत में वकील, मिस्टर चंदनिया में म्यूजिशियन, दुल्हन पिया की में नौकर और हाल ही में प्रदर्शित फिल्म नवा बिहान में सीनियर नक्सलाईट के भूमिका सहित अन्य कई फिल्मों में कई प्रकार के चरित्र अभिनेता का किरदार निभा चुके है

लेकिन आगामी 16 दिसंबर को पूरे छत्तीसगढ में प्रदर्शित होने जा रही राजा खान द्वारा निर्देशित एवं हेमनाथ खोब्रागडे द्वारा निर्मित शुद्ध पारिवारिक एवं कमेडी फिल्म घरौंदा में वे पहली बार दर्शकों को गुदगुदाने जा रहे है। बता दें कि ये शमशीर सिवानी की पहली ऐसी फिल्म है जिसमें उन्होंने जमकर कमेडी की है। इस फिल्म के बाद और दो फिल्मों में भी वे कमेडी करते नजर आयेंगे।

छत्तीसगढी और भोजपूरी फिल्मों के एक्टर शमशीर सिवानी ने हमारे संवाददाता को एक प्रश्र का उत्तर देते हुए बताया कि राजा खान जब इस फिल्म के गीत और संगीत के लिए भिलाई आये तो उनसे मेरी मुलाकात हुई और बाचचीत करने के दौरान उन्होंने कहा कि शमशीर जी मैं आप पर एक प्रयोग करना चाह रहा हूं।

अब तक आपने सभी प्रकार के चरित्र अभिनेता की भूमिका निभाई है लेकिन मैें अभी छत्तीसगढी फिल्म घरौदा बनाने जा रहा हूं और मैँ आपको बतौर निर्देशक एक कमेडियन देख रहा हूं और आपका फेसकट कमेडी टाईप भी है इसलिए आप बहुत अच्छा  कमेडी कर सकते हैं। इसलिए मैँ बतोर कमेडियन आपकां अपनी इस फिल्म में लेने जा रहा हूं। शों मैं भी इसे एक चैलेजिंग रोल मानते हुए स्वीकार कर लिया और इसमें कमेडी कर दर्शकों को पूरी तरह हंसाने की कोशिश किया हूं। इसमें अच्छा कमेडी करने की जानकारी मिलते ही दो और डायरेक्टर्स अपनी फिल्मों में कमेडी करने का ऑफर लेकर आ गये तो उनके ऑफर को भी स्वीकार करते हुए उनकी दोनो फिल्म में भी मैँ जमकर कमेडी कर दर्शकों को गुदगुदाने का  भरपूर कोशिश किया हूं।

शमशीर सिवानी ने आगे बताया कि फिल्म घरौंदा शुद्ध पारिवारिक और संदेशात्मक तथा एक्शन,इमोशन,फैमिली ड्रामा और कमेडी से भरपूर है। यह एक ऐसी साफ सुथरी फिल्म है जो कि पूरे परिवार के लोग एक साथ बैठकर आनंद ले सकते है। इस फिल्म के हिरों छॉलीवुड के चॉकलेटी एवं एलबम्स के द्वारा दर्शकों में दिल में अपनी अलग पहचान बना चुके रिंकू राजा है और छत्तीसगढी, बंगाली व उडिय़ा फिल्मों की सुप्रसिद्ध नायिका लवली अहमद है। वहीं इस फिल्म में पहली बार हिरो पिता की जर्बदस्त भूमिका संजय जैन और माता की भूमिका मनीषा खोब्रागड़े, बहन की भूमिका अनिता यादव  एवं हिरो की भाई की भूमिका लालजी कोर्राम के साथ ही कमेडी नौकर की भूमिका शमशीर सिवानी और नौकरानी की भूमिका अमृता ने निभाई है। इसके गीतकार धनराज साहू, सियाराम विश्वकर्मा तो संगीतकार मनोज तिवारी है।

वही कर्णप्रिय गीतों को अपना स्वर इमरान सिद़्िदकी, मनीषा खोब्रागड़े, विश्राम यादव, लक्ष्मण जगत, मुनमुन चटर्जी, प्रभा यादव एवं कुलदीप हर्षलता ने दिया है। फिल्म के सभी दृश्यों को अपने कैमरे में कैद किया है राहुल वर्मा ने और प्रोडक्शन की पूरी जिम्मेदारी उठाई है संतोष नारायण गुप्ता ने तो इसके एडिटर छॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक एवं एडियर शिवनरेश केशरवानी है। श्री सिवानी ने दर्शकों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर इस शुद्ध पारिवारिक, संदेशात्मक और मनोरंजक फिल्म को जरूर देखें।

Related Articles

Back to top button