बोरिगारका में 52 बच्चों को पिलाया सोया दूध
छत्तीसगढ़ उतई सबका संदेश न्यूज- शासकीय प्राथमिक शाला बोरिगारका में 52 बच्चों को मुख्यमंत्री अमृत योजना के तहत सोया दूध पिलाया गया। कार्यक्रम में शाला समिति, माता समूह, पालक और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रभारी हेडमास्टर प्रहलाद कुमार सिन्हा ने बच्चों व पालकों को बताया कि सोया दूध में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम, फास्फोरस और आयरन है, जो बच्चों के शाररिक व मानसिक विकास को बढ़ाएगा। एसएमसी अध्यक्ष शांता बाई साहू व डोमिन साहू ने बच्चों को दूध पिलाने के सरकार के कदम की सराहना की। शिक्षिका ज्योति देशमुख, झमिता यादव, पुनुकराम गजपाल, दशरथ गजपाल, राजेश गजपाल, खिलावन साहू आदि ने बच्चों को दूध पीकर रोज स्कूल आने प्रेरित किया। माता समूह की उमेश्वरी साहू, मेनका साहू, ललिता साहू सहित अन्य उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117