छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए भटकता पीड़ित किसान ४-वर्षों से
*मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए भठकता पीड़ित किसान ४-वर्षों से*
*महासमुन्द:-* ज्ञात हो कि पीड़ित किसान बेदलाल साव न्याय पाने भटक रहा है पर उसे न्याय नहीं मिल रहा है उल्टा छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा किसान को झुठा कहा जा रहा है
पीड़ित किसान ने कई बार आवेदन के माध्यम से शिकायत की न्याय के लिए पर परिणाम शुन्य
लाखों किसान आत्महत्या करते आ रहे है जब से देश आजाद हुआ है तब से पुलिस प्रशासन की लापरवाही व ईमानदारी पुर्वक कार्य न करने से
पीड़ित किसान ने कहा कि मेरे आवाज उठाने से राज्य के राजस्व में २० लाख रुयये का फायदा हुआ है