एक सप्ताह के भीतर व्यवस्थित करने के निर्देश, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी

स्मार्ट रोड के अव्यवस्थित केबल वायर ठीक कर लें, वर्ना कार्रवाई के लिए रहें तैयार॥
एक सप्ताह के भीतर व्यवस्थित करने के निर्देश, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
शहर के दो स्मार्ट रोड पद्मश्री पं. श्यामलाल चतुर्वेदी मार्ग (मिट्टी तेल लाईन रोड) और स्व.रामबाबू सोंथालिया स्मार्ट रोड में बेतरतीब तरीके से फैले केबल वायर को खुद से स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए डक्ट में व्यवस्थित करने के निर्देश केबल ऑपरेटरों को दिए गए है। सात दिन के भीतर वायर को व्यवस्थित नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा नेहरू चौक से मंगला चौक तक सड़क में फैले केबल वायर को भी ठीक करने के निर्देश आपरेटरों को दिए गए है।
विदित है की निगम कमिश्नर श्री वासु जैन ने कल निरीक्षण कर स्मार्ट रोड को अतिक्रमण मुक्त और व्यवस्थित करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा स्मार्ट रोड में गाड़ी पार्किंग किए जाने के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए है।