चरोदा के वार्डों को संवारने महापौर कोसरे ने किया लाखों के कार्यों का भूमिपूजन
भिलाईतीन। महापौर निर्मल कोसरे ने भिलाई-चरोदा नगर निगम क्षेत्र के 10 वार्डों में लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले लगभग एक साल से अनवरत चल रहे विकास कार्यों से भिलाई-चरोदा के वार्डों दशा और दिशा संवर रही है। आने वाले दिनों में विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाकर जनभावना को पूरा सम्मान दिया जाएगा।
महापौर निर्मल कोसरे ने भूमिपूजन कार्यक्रम की शुरुआत तहसील कार्यालय से की। यहां पर उन्होंने 19-91 लाख रुपए की लागत से बाउंड्रीवॉल निर्माण का भूमिपूजन किया। इसके बाद उन्होंने सिलसिलेवार अलग-अलग वार्डों में विकास के बीज रोपित किए।
श्री कोसरे ने वार्ड 01 इंदिरा नगर हथखोज में 8 लाख रुपए से आरसीसी रोड व नाली, वार्ड 02 हथखोज बस्ती में 8 लाख रुपए से आरसीसी नाली, वार्ड 03 अकलोरडीह के शीतला पारा में 8 लाख रुपए से आरसीसी नाली निर्माण का भूमिपूजन किया।
इसी कड़ी में वार्ड 04 जरवाय में 5 लाख रुपए से पाइप लाइन विस्तार व 3 लाख रुपए से सीसी रोड, वार्ड 05 दादर में 5 लाख रुपए से साहू भवन, 8 लाख रुपए से सीसी रोड व नाली, वार्ड 06 उमदा में 2 लाख रुपए से पाइप लाइन विस्तार व 6 लाख रुपए से सीसी रोड, वार्ड 21 चरोदा बस्ती में 8 लाख रुपए से सीसी रोड, वार्ड 22 चरोदा भाठा में 8 लाख रुपए से नहर पुलिया चौड़ीकरण व सीसी रोड तथा सबसे आखिर में वार्ड 31 देवबलोदा में 8 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।
इस दौरान महापौर निर्मल कोसरे ने नागरिकों की मांग का सम्मान करते हुए वार्ड 03 हथखोज बस्ती और वार्ड 31 देवबलोदा में एक-एक नग बोरिंग खनन एवं वार्ड 22 दादर में जोड़ा जैतखाम निर्माण और स्टील रेलिंग लगाने की घोषणा की।
इस अवसर पर एसडीएम जागेश्वर कुमार कौशल, तहसीलदार चन्द्रशेखर मंडई, एमआईसी सदस्य संतोषी निषाद, दीप्ति वर्मा, मोहन साहू, देव कुमारी भलावी, एस वेंकट रमना, ईश्वर साहू, एम जॉनी, मनोज डहरिया, पार्षद डे साहब वर्मा, टेनेन्द्र ठाकरे, ठामेश्वरी साहू, भूपेंद्र वर्मा, राकेश बंछोर, संजय यादव, निशा यादव, ललित यादव, रविन्द्र हरपाल, उप अभियंता मुकेश रात्रे, विक्टर वर्मा, पूर्व पार्षद आशीष वर्मा, बहलराम साहू, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री पप्पू चन्द्राकर, युवा कांग्रेस नेता असफाक अहमद, इन्द्रजीत यादव, युवराज कश्यप, विनोद साहू, राकेश गोविंद वर्मा, शरद यादव, हुकुमचंद वर्मा, दीपक टंडन, सरस्वती वर्मा, विमला कोसरिया, अनिल सिन्हा, विनोद निषाद सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।