छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छात्रों की रूचियों को पढऩा और योग्यता को गढऩा हमारी पहली पहल-संजय ओझा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शकुन्तला विद्यालय में वार्षिक उत्सव

भिलाई। शकुन्तला विद्यालय का वार्षिक उत्सव दो वर्षो विद्यालय के सुसज्जित प्रांगण में अभिभावक-विद्यार्थी की मौजूदगी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। औपचारिक रीति से पहले मॉं शारदे के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर शाला गीत से प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इसके अलावा  विशिष्ट अतिथि के रूप में सीईओ नवागढ़ प्रज्ञा यादव, साख्यिकी अधिकारी जिला शिक्षा कार्यालय अमित घोष, समाजसेवी अनिल सिंह, चार्टर्ड एकाउंटेंट जेपी राय उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी अभय जयसवाल ने की। इस दौरान  विद्यालय के छात्रों ने पाहुन सत्कार स्वागत-नृत्य ‘मन की वीणाÓ गीत से किया गया। वंदन की श्रृखंला में छत्तीसगढ़ नृत्य में राज्य की सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुषमा को दर्शाया गया। विद्यालय का सत्रीय प्रतिवेदन स्पष्ट वक्तव्य में उपप्राचार्या रंजना कुमार ने प्रस्तुत किया। शैक्षणिक विकास-विवरण में शिक्षा में ऊॅचा प्रतिशत प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शाला प्रबंधन ने लगभग 20 लाख रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की।

शाला का शानदार प्रतिवेदन और अन्य पुरस्कार श्रृखंला को देखकर मुख्य अतिथि एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा- जिस विद्यालय में राजकीय और राष्ट्रीय सीमा के पार सितारे अध्ययनरत हो, उसका प्रबंधन, शैक्षणिक कौषल-कितना श्रेष्ठ होगा, इसके अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि प्रज्ञा यादव ने अपनी विचार अभिव्यक्ति में कहा- अध्यापक की धीरता, विद्यार्थियों की लगनशील और संस्था का प्रबंधन शाला को निरन्तर प्रगति की ऊॅचाई पर लाता रहा है।

कक्षा 12वीं के भावेश कुशवाहा 96.2 प्रतिशत, नयनदीप किन्डो 96प्रतिशत, और विशाल जंघेल 96.6प्रतिशत को 51-51 हजार रूपये की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इसीक्रम में अखिलेश यादव 95.6प्रतिशत, अनुपमा जयसवाल 95.4प्रतिशत, अनुराग राठौर 95.2प्रतिशत, चैतन्य राव 95.2प्रतिशत, शिफा अंसारी 94.8प्रतिशत, छाया सिन्हा 94.4प्रतिशत, नवनीत पंचायन 94.6प्रतिशत, शाहीन 94.6प्रतिशत, अंकिता गुप्ता 94.2प्रतिशत, को 25-25 हजार की पुरस्कार राशि प्रदान की गई । कक्षा 10वीं की भूमिका सिंह 98.4प्रतिशत और तसनीम हाशमी 97प्रतिशत को भी उच्चतम प्रतिशत के लिए 25-25 हजार की नगद पुरस्कार राशिया के साथ स्मृति चिन्ह दी गई।

इसी श्रेणी में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के प्राविण्य सूची में अपना स्थान बनाने वाले छात्र-छात्रा सौरभ साहू 96.2प्रतिशत, नेहा वर्मा, 96प्रतिशत, महक यादव 97.83प्रतिशत को 25-25 हजार की नगद राशि और स्मृति चिन्ह एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया।

इसके अलावा सत्र 2019-20 एवं 2021-22 की कुल राशियों में 51000/- के कुल 3 विद्यार्थी, 25000/- के 14, 15000/- 3, 11000/- के 46, और इसी क्रम में 8000 से 1000 तक की राशियों में कुल 80 विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गैर शैक्षणिक उपलब्धियों में तकनीकी क्षेत्र में, खेल जगत, कला-शिल्प, संगीत के वादन, गायन व नृत्य की अभिव्यक्ति में राज्य स्तरीय एवं राष्ट्र स्तरीय कीर्तिमान उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को भी स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

बह्माण विज्ञान (भौतिकी) में पी.एच.डी. करने वाले युवा वैज्ञानिक पीयूष जायसवाल का परिचय कराया गया। उत्सव के मंचीय कार्यक्रम की शुरूवात संगीत शिक्षिका आरती जय कुमार के ‘फिलरÓ से हुई। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को उन्होंने ‘रहे न रहे हमÓ गीत से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश भक्ति को दर्शाता ”आजादी का अमृत महोत्सवÓÓ, एक भारत श्रेष्ठ भारत के अन्तर्गत राष्ट्र की तीनों फौज टुकडियों नृत्य में सर्वस्य समर्पण को दर्शाया गया।

शिव-शक्ति की आलौकिक ऊर्जा, नृत्य में छात्रों की भावविभोर अभिव्यक्ति हुई। ‘गील्म्पसेस ऑफ बिहारÓ भोजपुरी संगीत के मिश्रित गाने एवं ब्यूटी एण्ड ब्रेव ऑफ पंजाब नृत्य में किशोर किशोरियों की सामूहिक प्रस्तुत शानदार रही। बी.टी.एस. इंग्लिश नृत्य के द्वारा कोरियन संस्कृति को छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया। लाईव बेैंड द्वारा अंशुल एण्ड ग्रुप ने अपने वाद सुरों से पूरी सभा को रोमांचित कर दिया।

कार्यक्रम की पूर्णत: पर ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि- छात्रों की रूचियों को पढऩा, फिर योग्यता को गढऩा हमारी पहली पहल होती है। इसी संकल्प को पूरी ईमानदारी से संस्था का प्रत्येक कार्यकर्ता निभाता है। अभिभावकों का विश्वास ही हमारी संस्था का कूपन है जिस पर हम हर स्तर के नए कीर्तिमान रचते है। मंच संचालन रमिन्दर कौर और संचालन के साथ आभार व्यक्त करते हुए मनोज कुमार पाण्डेय ने अपनी सूझपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर विद्यालय के गणमान्य एवं शाला संचालन के अध्यक्ष ममता ओझा, प्राचार्य विपिन कुमार, आरती मेहरा (शकुन्तला विद्यालय क्र.-2), प्रबंधक व्ही दुबे, अभय दुबे, उपप्राचार्या जी. रंजना कुमार, अनिता नायर, हेड मिस्ट्रस अर्चना मेश्राम सीनियर मिस्ट्रस बलजीत कौर, प्रभारी राजेश वर्मा, सुभाष पासवान, वनिता ओझा, प्रतीक ओझा और सभी शिक्षक- शिक्षिका उपस्थित थे।

स्श्चह्म्द्गड्डस्र ह्लद्धद्ग द्यश1द्ग

नलघर शॉपिंग काम्प्लेक्स की दुकानें होंगी आवंटित,9 दिसम्बर अंतिम तिथि
दुर्ग। नल घर काम्प्लेक्स की दुकानें निविदाकारों को आवंटित की जाएगी। इसके लिए नगर निगम ने निविदा जारी की है। काम्प्लेक्स के भूतल में 22 दुकानें तथा प्रथम तल में 22 दुकानें निर्मित है। जीई रोड किनारे तथा बस स्टैंड के सामने स्थिति यह काम्प्लेक्स पूर्ण साज-सज्जा व आकर्षक बनावट से परिपूर्ण है।

जिसमें पार्किंग व उपर जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध है। बस स्टैंड के सामने व जीई रोड से लगे होने के कारण व्यवसाय के लिए उपयुक्त है। पूर्व में जारी निविदा के आधार पर अधिकतम ऑफर दर वाले छ: लोगों की दुकान आवंटित कर दिया गया है। जिससे नगर निगम को दो करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्त हुई है।नलघर काम्प्लेक्स की दुकानें होंगी आवंटित, नगर पालिक निगम द्वारा 09 दिसम्बर अंतिम तिथि की गई है।

Related Articles

Back to top button