शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक एवं शासकीय कन्या हाई स्कूल बैमा यातायात में यातायात जागरूकता कार्यक्रम
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक एवं शासकीय कन्या हाई स्कूल बैमा यातायात में यातायात जागरूकता कार्यक्रम*
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
*बिलासपुर जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के दिशा-निर्देशों में इन दिनों लगातार बिलासपुर जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में यातायात जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।*
*इस क्रम में यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक, यातायत श्री संजय साहू के मार्गदर्शन पर आज ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक एवं शासकीय कन्या हाई स्कूल बैमा में यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया॥*
*कार्यक्रम में यातायात के जिला रोड सेफ्टी सेल के सब इंस्पेक्टर श्री उमा शंकर पांडे, आरक्षक भुनेश्वर मरावी ने दोनों ही स्कूलों के लगभग 700 छात्र-छात्राओं व स्कूल के शिक्षक बडी संख्या में उपस्थित रहे, स्कूल प्राचार्य श्री कश्यप व शिक्षक राष्ट्रीय सेवा योजना के श्री रितेश शुक्ला का विशेष सहयोग मिला जिसमे आज यातायात के संबंध में सविस्तार जानकारी दी।*
*स्कूली बच्चों को सड़क में प्रवेश करने के नियम, सड़क में चलने के नियम, यातायात संकेत, सिग्नल, दुर्घटना के कारण निवारण, नवीन मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी, वाहन के कागजात, रजिस्ट्रेशन बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण के साथ-साथ “गुड सेमिरिटन” की सविस्तार जानकारी देते हुए सदैव घयलो की मदद करने हेतु जानकारी दी गई तथा इस संबंध में स्कूली बच्चों से प्रश्न किए गए जिसमें छात्रों ने उसके जवाब भी प्रस्तुत किए।*
*कार्यक्रम के अंत में यातायात के नियमों के प्रति निष्ठावान व सदैव यातायात नियमों का पालन का करने होने शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री एस0 के0 कश्यप, शिक्षक श्री रितेश शुक्ला,कन्या विद्यालय की श्रीमती दुबे एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।*