बच्चों के निवाले पर स्व: सहायता समूह की गिद्ध नजर पड़ गई है। राशन में बट्टा मारकर मिलावटी खाना परोसा जा रहा है। बच्चे भी समूह की मिलावटे खेल की पुष्टी कर रहें है। जो मेन्यू शासन ने निर्धारित किया है उस हिसाब से मध्यान भोजन भी नहीं मिल रहा है। कैसे डाल रहें है बच्चों के निवालों पर डाका जरा आप भी देखिए
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
रतनपुर — पूरा मामला बिलासपुर जिले के कोटा जनपद अंतर्गत धर्म नगरी रतनपुर के करैया पारा पूर्व माध्यमिक शाला स्कूल का है जहाँ |
स्कूलों में छात्रों को मेन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराना तो दूर, बल्कि समूह के द्वारा खुले आम नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।स्कूल में बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जाता है, जिसमें बच्चों को हर दिन मेन्यू के अनुसार भोजन देने की व्यवस्था
तुलजा भवानी स्व-सहायता समूहों को दी गई है, लेकिन यहां शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला करैयापारा रतनपुर स्कूलों में बच्चों को मीनू अनुसार भोजन तो दूर पानी युक्त दाल देने के साथ पेटभर खाना भी नहीं दिया जा रहा है।और शिक्षकों के लिए बेहतर खाना बनाकर परोसा जा रहा है
जिसकी पुष्टि प्रधान पाठक राधेश्याम गोपाल ने किया ।
गुणवत्ता विहीन भोजन बनाए जाने का मामला जब मीडिया में सामने आया तो स्व सहायता समूह पूरे मामले को कवरेज करने से रोकते नजर आए तब स्कूल के छात्रों ने स्व सहायता समूह की करतूत की पोल खोल दी और बताया कि शिक्षकों के लिए उत्तम भोजन और हमारे लिए अगल दाल बनाया जाता है जिसमे अधिक पानी रहता है और दाल का पता ही नहीं रहता है |
वहीँ तुलसी सोनी महिला स्व सहायता समूह सचिव ने कहा कि शासन के द्वारा 7 रुपए 45 पैसे दिए जाते है आज के समय मे इतने पैसे में यदि कोई होटल में सब्जी भी नहीं मिलता
और बात मेन्यू की तो हम एक दिन अचार और एक पापड़ दे रहे हैं| तो एक समोसे भी नहीं मिलते है तो इससे और बहेतर भोजन कैसे दे |
इस मामले पर कोटा बीईओ विजय कुमार तांडे ने कहा मामले की गंभीरतापूर्वक जांच कराई जाएगी और यदि सही पाया जाता है दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी |