श्रीमती स्मृति -त्रिलोक श्रीवास का प्रयास लाया रंग॥
श्रीमती स्मृति -त्रिलोक श्रीवास का प्रयास लाया रंग॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
लोक निर्माण विभाग ने कोनी- रमतला मार्ग का कराया मरम्मत एवं डामरीकरण जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 बिलासपुर, श्रीमती स्मृति- त्रिलोक श्रीवास एवं कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, पिछड़ा वर्ग / प्रभारी- प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बिहार, के प्रयासों से लोक निर्माण विभाग ने कोनी से रमतला मार्ग, मरम्मत, पैचिग वर्क, डामरीकरण कार्य कराया है॥
विदित हो कि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्मृति -त्रिलोक श्रीवास ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कोनी-रमतला मुख्य मार्ग, सहित विभिन्न सड़कों के मरम्मत एवं निर्माण कार्य, हेतु जिला पंचायत में लगातार यह विषय उठाया था, एवं अधिकारियों से इस समस्या का त्वरित निराकरण करने की बात कही थी, कोनी रमतला मार्ग में ही सरस्वती शिक्षा संस्थान जो पूरे भारत का सबसे बड़ा आवासीय विद्यालय, आधारशीला विद्या मंदिर, प्रयास विद्यालय छात्रावास, आदि संस्थान भी निर्मित है, जिनमें हजारों छात्र-छात्राओं एवं यहां के शिक्षकों को नित्य इस मार्ग से आवागमन करना पड़ता है, साथ ही रमतला, बरपाली, सेंदरी, कोनी, बिरकोना के भी हजारों ग्रामवासी इस मार्ग से आवागमन करते हैं, इस मार्ग के मरम्मत सुधार होने से हजारों लोगों को फायदा मिलेगा, क्षेत्रवासियों ने श्रीमती स्मृति एवं त्रिलोक श्रीवास के प्रयासों से किए जा रहे कार्यों के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त किया है, तथा जन कल्याण के इन कार्यों हेतु आभार व्यक्त किया है॥