PWD के गुणवत्ता विहीन पुल निर्माण कार्य, ग्रामवासियों को हो रही परेशानी॥
PWD के गुणवत्ता विहीन पुल निर्माण कार्य, ग्रामवासियों को हो रही परेशानी॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
PWD के गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य के चर्चे हर समय देखने को मिलता है और सूनने को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जनपद पंचायत तखतपुर, विकास खंड तखतपुर में ग्राम पंचायत मुंडा और ग्राम पंचायत गोकुलपुर के बीच गोखले नाला में PWD के द्वारा छोटा पुल निर्माण कार्य किया गया है, जैसे तैसे निर्माण कार्य कर दिया गया है पुल निर्माण कार्य के किनारे पर कोई पटरी नही है और सड़क किनारे मुरुम अव्यवस्थित तरीके से पड़ा है समतलीय कार्य नहीं हुआ है ना ही JCB से और ना ही मजदूर से जिससे दुर्घटना होने की पुर्ण संभावना है॥
पुराने पुल के अवशेष बड़े बड़े बोल्डर बीच नाले पर ही पड़ी हुई है जो गोखले नाला के पानी के बहाव अवरोध करेगी साथ ही साथ प्रभावित करेगी जिससे पुल निर्माण कार्य के आसपास के किसानों को और ग्रामवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा॥
अव्यवस्थित और गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कर अधिकारी, कर्मचारी सभी अंजान बने बैठे है कोई निरीक्षण, परीक्षण नहीं हो रहा है सभी भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है॥
आसपास के ग्रामीण एवं ग्रामवासियों का कहना है जैसे तैसे पुल निर्माण कार्य कर दिया गया है सुविधाओं को नजरअंदाज करते हुए निर्माण को अंजाम दिया गया है जिससे ग्रामवासियों को और ग्रामीणों को परेशानी हो रही है और भविष्य में भी भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है,
आखिर जिम्मेदार कौन?