कवर्धाछत्तीसगढ़स्वास्थ्य/ शिक्षा

कवर्धा ज़िले बोड़ला ब्लॉक के शास. प्राथमिक शाला भोथि का स्कूल भवन जर्जर बाहर बैठकर शिक्षा ग्रहण कर रहें बच्चे।

कवर्धा, बोड़ला(जीवन यादव) जिले के बोड़ला ब्लाक अंतर्गत आने वाले वनांचल ग्राम चिल्फी के समीप ग्राम पंचायत लूप के आश्रित ग्राम भोथी के शासकीय प्राथमिक शाला भवन जर्जर हो चुकी है बता दे के जिसमें पढ़ने वाले बच्चे डर की वजह से बाहर में ही शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं शिक्षकों की माने तो लिखित आवेदन के साथ शासन को कई बार अवगत करा चुके हैं लेकिन फिर भी अभी तक जर्जर भवन को तोड़कर नए भवन निर्माण नहीं किया गया है बता दें कि बारिश के समय में भी बारिश के पानी छत के नीचे से टपकता है और अभी की स्थिति में छत के ऊपरी परत पढ़ने वाले बच्चे के ऊपर में गिर रहे हैं जिसको देखते हुए प्राथमिक शाला भोथि के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बाहर में ही बच्चों को बैठा कर शिक्षा ग्रहण करा रहे हैं बता दें कि शासकीय प्राथमिक शाला भोथि में कुल दर्ज संख्या 41 है जिसे पढ़ने वाले बच्चे जर्जर भवन में बैठने से काफी डर रहे हैं और बाहर में बैठकर ही शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

टेकराम यादव ,सरपंच ग्राम पंचायत लूप
एसडीएम साहब को जानकारी मेरे द्वारा दिया गया था दो-तीन दिन पहले इंजीनियर साहब जांच के लिए आए हुए थे उनके द्वारा बताया गया कि जल्द ही स्टीमेट बनाकर नए भवन निर्माण कराने की बात कही गई है

Related Articles

Back to top button