
कवर्धा
पंचमुखी हनुमान मंदिर मठपारा के पुजारी मनु तिवारी ने बताया की हनुमान जी की ग्रंथि पूजा का कार्यक्रम मंदिर में 5 दिसम्बर को रखा गया है।मागँशीषँ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को मनाया जाता है हाथ कलाई गला में पहना जाता है मनोकामना पुणे होता है जिसमें श्रद्धालु जन आकर पूजा पाठ का लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।मंदिर में सुबह 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक यह कार्यक्रम होना है ।अधिक से अधिक भक्तजन इसका लाभ उठाएं साथ में पीले कलर का रेशम का धागा मंदिर से भी प्राप्त कर सकते है।
9340112625 पुजारी मन्नू तिवारी