देश दुनिया

नशे के विरूद्व अभियान के दौरान सिंगरौली पुलिस द्वारा लगभग 30 लाख का मादक पदार्थ एवं अवैध शराब जब्त

नशे के विरूद्व अभियान के दौरान सिंगरौली पुलिस द्वारा लगभग 30 लाख का
मादक पदार्थ एवं अवैध शराब जब्त
नशामुक्ति जनजागरूकता हेतु 335 स्थलों पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

 
दिनांक 02.10.2022 से दिनांक 30.11.2022 तक चलाया गया अभियान करते हुये अलग-अलग स्थालों पर छापामार की कार्यवाही करते हुऐ एनडीपीएस एक्ट के तहत 64 प्रकरणों में 75 आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुये 16,05,845 रूपये के मादक पदार्थ जब्त किय गये। इसी प्रकार सिंगरौली पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्व कार्यवाही करते हुये 892 प्रकरणों में 13,64,856 रूपये कीमत की 7768.95 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्व 165 प्रकरण पंजीबद्व कर 169 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्व कार्यवाही करते हुये 91 प्रकरण पंजीबद्व कियें गये। सिंगरौली पुलिस द्वारा सिगरेट एवं तॅम्बाकू निषेध अधिनियम के तहत 524 प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान अवैध मादक पदार्थ एवं शराब पीलाने वाले 2868 स्थलों की चेकिगं की गई। नशे के विरूद्व कार्यवाही के साथ-साथ सिंगरौली पुलिस द्वारा नशा मुक्ति हेतु 335 स्थलों पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया जाकर नशे से दूर रहने की अपील की गई।
अभियान के तहत थाना बैढन द्वारा एडीपीएस एक्ट के तहत 14 प्रकारणों 17 आरोपियों के विरूद्व 1,33,965 रूपये का गांजा एव कोडिन युक्त सीरप जब्त किया गया जब्की अवैध शराब के विरूध कार्यवाही के तहत 122 आरोपियों के विरूध 3,06,810 रूपये मूल्य की 1258.45 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इसी प्रकार थाना विन्ध्यनगर द्वारा एडीपीएस एक्ट के तहत 9 प्रकरणों 13 आरोपियों के विरूद्व 3,20,680 रूपये का गांजा एव कोडिन युक्त सीरप जब्त किया गया जब्की अवैध शराब के विरूध कार्यवाही के तहत 71 आरोपियों के विरूध 62,300 रूपये मूल्य की 1012.2 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इसी प्रकार थाना नवानगर

द्वारा एडीपीएस एक्ट के तहत 06 प्रकरणों 06 आरोपियों के विरूद्व 75,700 रूपये का कोडिन युक्त सीरप जब्त किया गया जब्की अवैध शराब के विरूध कार्यवाही के तहत 63 आरोपियों के विरूध 64250 रूपये मूल्य की 1106.64 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इसी प्रकार थाना मोरवा द्वारा एडीपीएस एक्ट के तहत 03 प्रकरणों 03 आरोपियों के विरूद्व 13,350 रूपये का कोडिन युक्त सीरप जब्त किया गया जब्की अवैध शराब के विरूध कार्यवाही के तहत 63 आरोपियों के विरूध 74150 रूपये मूल्य की 548.34 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इसी प्रकार थाना बरगवां द्वारा एडीपीएस एक्ट के तहत 08 प्रकरणों 10 आरोपियों के विरूद्व 77,500 रूपये का गांजा एव कोडिन युक्त सीरप जब्त किया गया जब्की अवैध शराब के विरूध कार्यवाही के तहत 87 आरोपियों के विरूध 98,656 रूपये मूल्य की 561.32 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इसी प्रकार थाना माड़ा द्वारा एडीपीएस एक्ट के तहत 03 प्रकरणों 04 आरोपियों के विरूद्व 49500 रूपये का गांजा जब्त किया गया जब्की अवैध शराब के विरूध कार्यवाही के तहत 118 आरोपियों के विरूध 1,17,175 रूपये मूल्य की 480 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इसी प्रकार थाना जियावन द्वारा एडीपीएस एक्ट के तहत 03 प्रकरणों 03 आरोपियों के विरूद्व 7,31,150 रूपये का गांजा जब्त किया गया जब्की अवैध शराब के विरूध कार्यवाही के तहत 79 आरोपियों के विरूध 98,810 रूपये मूल्य की 551 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इसी प्रकार थाना सरई द्वारा एडीपीएस एक्ट के तहत 12 प्रकरणों 12 आरोपियों के विरूद्व 1,47,000 रूपये का गांजा जब्त किया गया जब्की अवैध शराब के विरूध कार्यवाही के तहत 120 आरोपियों के विरूध 2,57,310 रूपये मूल्य की 1014 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इसी प्रकार थाना लंघाडोल द्वारा एडीपीएस एक्ट के तहत 01 प्रकरणों 01 आरोपियों के विरूद्व 10,500 रूपये का गांजा जब्त किया गया जब्की अवैध शराब के विरूध कार्यवाही के तहत 52 आरोपियों के विरूध 96,070 रूपये मूल्य की 439 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इसी प्रकार थाना चितरंगी द्वारा एडीपीएस एक्ट के तहत 02 प्रकरणों 02 आरोपियों के विरूद्व 7000 रूपये का गांजा जब्त किया गया जब्की अवैध शराब के विरूध कार्यवाही के तहत 66 आरोपियों के विरूध 80,750 रूपये मूल्य की 370 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इसी प्रकार थाना गढ़वा द्वारा एडीपीएस एक्ट के तहत 03 प्रकारणों 04 आरोपियों के विरूद्व 39,500 रूपये का गांजा एव कोडिन युक्त सीरप जब्त किया गया, जब्की अवैध शराब के विरूध कार्यवाही के तहत 52 आरोपियों के विरूध 108550 रूपये मूल्य की 428 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।
नशे के विरूद्व कार्यवाही के दौरान सिंगरौली पुलिस द्वारा की गई ताबडतोड कार्यवाही एवं चेंकिग तथा जनजागरूकता कार्यकमों के सकारामत्क परिणाम परिलक्षित हुये है। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा बताया गया है कि नशे के विरूद्व जंग यथावत जारी रहेगी तथा अवैघ कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बक्सा नही जायेगा। इस अवैध कारोबार में संल्पित आपराधियों की प्रोफाइलिंग की जा चुकी है तथा आगामी समय में इनके विरूद्व अवैध रूप से अर्जित संपत्ति अटैच करने सहित अन्य बडी कार्यवहियां की जावेगी।

Related Articles

Back to top button