प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

*प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना*
**1 से 7 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है फसल बीमा सप्ताह **
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रबी वर्ष 2022-23 में समस्त क्षेत्रों के साथ-साथ कम बीमा आवरण वाले क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने एवं किसानों के मध्य जागरूकता लाने फसल बीमा सप्ताह का आयोजन 1 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज जिला कार्यालय परिसर से एडीएम श्री आर. ए. कुरूवंशी ने फसल बीमा योजना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान उप संचालक कृषि श्री पी.डी.हथेश्वर, उप संचालक उद्यान श्री वी.के.गौतम, कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं बजाज एलायन्ज जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी के लिए जिला तथा विकासखण्ड समन्वयक उपस्थित थे।
उप संचालक कृषि ने किसानों से अपील की है कि वे अपने फसल क्षति की सूचना बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 1800-209-5959 एवं फार्म मित्र एप्प पर तथा संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को दें।