बोरगांव पीटीसी में सेनानी अशोक कुमार सिंह ने संभाला पदभार, शर्मा हुए विदा
कोंडागांव/बोरगांव । पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बोरगांव में सेनानी के पद पर अशोक कुमार सिंह ने 23 सितम्बर को पद भार ग्रहण कर लिया। नव पदस्थ सेनानी अशोक सिंह का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया तथा बीबी शर्मा के द्वारा कार्यभार सौंपा गया । इस मौके पर कार्यालयीन स्टॉफ द्वारा बीबी शर्मा को भी विदाई दी गई। बता दें कि अशोक कुमार सिंह इससे पहले एसडीओपी बीजापुर में 7 वर्ष तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं, तथा एसआईबी बस्तर में सेवा देकर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बोरगांव में स्थानांतरण तक इनकी सेवा अवधि बस्तर में लगभग 18 वर्ष हो चुकी है और बस्तर में नक्सली उन्मूलन में इनका बहुत बड़ा योगदान रहा। अब इनका मार्गदर्शन नव प्रशिक्षु जवानों को मिलेगा। सेनानी सिंह ने पद भार ग्रहण कार्यक्रम को यादगार बनाते हुए प्रशिक्षण केंद्र परिसर में पौधारोपण किया ।
इस मौके पर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बोरगांव के सीडीआई तुषार कांत मजूमदार, सूबेदार मेजर भगवान सिंह गहलोत शहीद प्रशिक्षण केंद्र के सभी स्टाफ मौजूद रहे।