खास खबरछत्तीसगढ़बलौदाबाजारराजनीतिकरायपुरव्यापरशिक्षा

सबका संदेश संपादक के आवेदन पर जनपद ने सचिव को कारण बताओ नोटिस का आदेश

सबका संदेश छत्तीसगढ़
यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के जनपद पंचायत पलारी के ग्राम पंचायत जारा का है आइए जानते है पूरा मामला

दरअसल सबका संदेश के संपादक अभिताब नामदेव ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी जनसूचना अधिकारी (सचिव) ग्राम पंचायत जारा को दिनाक 07 अक्टूबर 22 को आवेदन दिया गया था,

परंतु इसके विपरित सचिव ने धारा 8 (1) का हवाला देते हुए 07 नवंबर 22 को एक पत्र जारी कर जानकारी उपलब्ध नही करवाई जाने की बात करते हुए जानकारी देने से मना कर दिया गया

इस जवाब के बाद संपादक अभिताब नामदेव द्वारा प्रथम अपीलीय अधिकारी को अपील करते हुए बतलाया की (सचिव )जन सूचना अधिकारी जारा द्वारा गलत अधिनियम का प्रयोग करते हुए गुमराह करने का प्रयास कर जानकारी नही दी गई जिसपर कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए अपील की गई

 

जिसपर प्रथम अपीलीय अधिकारी ने दिनाक 25 11 22 को सुनवाई की तारिक तय करते हुए दोनो पक्षों को सूचित किया गया ,और सुनवाई के दौरान सचिव विजय कुमार चेलक उपस्थित रहे, अभिताब नामदेव की अनुपस्थिति रहे परंतु उनके आवेदन पर जांच करने पर नियमतः पाया गया की सचिव द्वारा गुमराह करने का प्रयास किया गया है जिस कारण सचिव को कारण बतावो नोटिस जारी की गई और साथ में 1 वर्ष की जानकारी आवेदक अभिताब नामदेव को 1 हफ्ते के भीतर निशुल्क उपलब्ध करवाने का आदेश पलारी के मुख्य कार्यपालन प्रथम अपीलीय अधिकारी ने जारी 29.11.22 अपीलीय प्रकरण क्रमांक 58/ 2022 को किया गया

आवेदक अभिताब नामदेव संपादक भारत सरकार ने इसे ” सत्य की जीत ” बताते हुए प्रथम अपीलीय अधिकारी जनपद पलारी श्री रोहित कुमार नायक को धन्यवाद कहा

Related Articles

Back to top button