छत्तीसगढ़
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रक्से
आज दिनांक 30/11/2022, दिन – बुधवार को *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रक्से* में निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत *कक्षा -9वीं के 45* छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया….
इस कार्यक्रम में *श्री चोवाराम साहू जी, उपध्यक्ष -कृषि उपज मंडी कबीरधाम, *श्री नेतराम जंघेल जी, उपाध्यक्ष-जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम,श्री मोरज राम साहू जी सरपंच, श्री के.आर.धुर्वे जी प्राचार्य, श्री खुमान साहू जी, अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति* और शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य गण, शिक्षक गण उपस्थित रहे….