आर ई एस कॉलोनी में नर्मदेश्वर शिव मंदिर समिति का गठन

कोंडागांव । आर ई एस कॉलोनी कोंडागांव में नर्मदेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में कॉलोनी वासियों की उपस्थिति में शिव मंदिर की सुरक्षा एवं देखरेख के उद्देश्य से नर्मदेश्वर शिव मंदिर समिति का गठन किया गया। समिति गठन के पश्चात जयालक्ष्मी रक्षित द्वारा सभी पदाधिकारियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गय। इस अवसर पर संरक्षक ए के नामदेव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आपसी भाईचारे से मिलकर हम सबको शिव मंदिर की सुरक्षा एवं स्वच्छता बनाए रखने में विशेष ध्यान देना चाहिए।
अध्यक्ष वेदवती पोयम ने समिति के नाम से संयुक्त खाता खोलने पर जोर दिया गया तथा एन आर माली ने प्रतिमाह नियमित बैठक करने हेतु अपने विचार व्यक्त किया गया। इस समिति की खास बात यह है कि मुख्य पदों पर महिलाओं को बैठाया गया है ताकि मंदिर के नियमित सफाई एवं सुरक्षा बना रहे। समिति का मुख्य उद्देश्य शिव मंदिर के समक्ष सज्जा निर्माण एवं चबूतरा निर्माण करना मुख्य उद्देश्य है। उपस्थित पारा वासियों के द्वारा सर्वसम्मति से निम्नानुसार समिति का गठन किया गया।
सर्वप्रथम ए के नामदेव एवं सी एल गंगबेर संरक्षक, उत्तम रक्षित एवं सूर्या राव सलाहकार, वेदवती पोयम अध्यक्ष, नीता नायडू सचिव, वर्षा यादव कोषाध्यक्ष, बसंती गंगबेर एवं सरस्वती देवांगन उपाध्यक्ष, बेन बाई भंडारी सचिव, स्नेह लता सांस्कृतिक प्रभारी, कोमरा सर, फुलमा जुर्री, जागेश्वरी सोरी एवं प्रतिमा तिवारी को सांस्कृतिक सचिव, पवन साहू मीडिया प्रभारी, बीजनलाल शर्मा सह मीडिया प्रभारी एवं हेमलता निषाद, रीना राय, जयालक्ष्मी रक्षित, कौशल्या जुर्री, अहिल्या सलाम , कणेश्वरी निषाद ,श्रीमती दीपा जायसवाल, बसंती नेताम, राजकुमारी पटेल , किशन ठाकुर, सुषमा खोबरागडे , रमेश सोनी, कुमुदिनी शर्मा, भुवन ठाकुर, परितोष पांडेय, वरुण माइती एवं पारा वासियों को सदस्य बनाया गया है।