छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सीएसपी प्रभात कुमार ने ली छावनी अनुभाग के थानेदारों की बैठक क्षेत्र में बढ रहे अपराधों की संख्या कम करने पर दिये जोर

भिलाई। छावनी सीएसपी प्रभात कुमार ने पुलिस कंट्रोल रूम में अपने अनुविभाग अन्तर्गत आने वाले थानेदारों की क्राइम मीटिंग ली। इस दौरान उन्होंने अपराध संख्या कम करने पर थाना प्रभारियों को जोर देने का निर्देश दिया वहीं छावनी थाना की प्रभारी नवी मोनिका पाण्डेय के बेहतर प्रदर्शन की उन्होंने सराहना भी की।

बैठक में पिछले सप्ताह और महीने में थानों का प्रदर्शन पर चर्चा की गई। अपराधए मर्ग, गुमइंसान व शिकायत के निराकरण हेतु कार्ययोजना तैयार कर थानों के कार्यों में गुणवत्ता लाने प्रति सप्ताह अनुविभाग के सभी थाना प्रभारी एवं रीडर की मीटिंग ली जा रही है। मीटिंग में दिए गए निर्देश एवं कार्ययोजना अनुरूप थाना एवं विवेचकों के कार्य दिखने लगा है। सभी थाना प्रभारी अच्छा कार्य कर रहे हैं। जिसका परिणाम सामने आ रहा है।

थाना प्रभारी छावनी निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय द्वारा अपने अधीनस्थों से अच्छा कार्य कराने के कारण उनके थाने में अपराध, शिकायत निराकरण, वारण्ट तामिली अच्छा है। थानों में बेहतर कार्य होने से एक सप्ताह में 123 प्रकरण में चालान पेश हुआ है और 79 प्रकरण में चालान तैयार किया गया है। 16 प्रकरण में खात्मा ए खारिजी चाक किया है। 40 गिरफ्तारी एवं स्थाई वारंट तामील किया गया। 96 शिकायतों का निकाल किया गया है। 04 गुमशुदा को दस्तयाब किया गया। थानों में अच्छा कार्य करने वाले विवेचकों को उनका मनोबल बढ़ाने हेतु पुरुस्कृत कराया जा रहा है और कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वालों को चेतावनी देकर सचेत किया गया है।

सीएसपी प्रभात कुमार ने थानों के प्रभारियों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन जूम एप के माध्यम से थाना प्रभारियों से ऑनलाईन मीटिंग की जाकर प्रतिदिन की जानकारी के संबंध में चर्चा कर निर्देशित किया जा रहा है। साप्ताहिक क्राईम मीटिंग में सभी थाना प्रभारी को वर्षांत तक अपराध व शिकायत के निराकरण हेतु एजेण्डा बताकर निर्देशित किया गया। अनुविभाग में अब तक कुल 708 अपराध विवेचना में लंबित और 313 प्रकरण में चालान तैयार है।

वर्ष के अंत तक सभी थाना प्रभारी अपराध को डबल डिजिट में या उससे कम संख्या में लाया जाये जिस विवेचक के पास 15 से अधिक अपराध लंबित है। वह प्रतिदिन अपराध संख्या कम करने की जानकारी व्हाट्स एप के माध्यम से देगा जब तक उसके पास लंबित अपराध की संख्या 15 या उससे कम न हो जाए। मारपीट जैसे सामान्य अपराध के कुल 362 अपराध लंबित है जिसे 15 दिसम्बर तक 250 तक लाने एवं 200 अपराध में चालान तैयार है जिसे 150 तक लाने बताया गया।

20-20 मर्ग चिन्हांकित कर इस सप्ताह निकाल करने खात्मा एवं खारिजी योग्य प्रकरण में खात्मा-खारिजी करने, वाहन चोरी करने वाले चोरों की पतासाजी करनेए 05 से 10 ऐसे बदमाश जो लोगों को परेशान करते हैं। उन्हें चिन्हित करनेए सभी थाना प्रभारी 15 दिसम्बर 2022 तक चालान तैयार की संख्या 30 से कम रखनेए सभी विवेचकों के पास 15 से कम लंबित अपराध होने, सीसीटीएनएस से पेण्डिंग की सूची प्राप्त कर डाटा एन्ट्री का कार्य पूर्ण कराने एवं जिला विशेष शाखा से लंबित पासपोर्ट सत्यापन रिपोर्ट की सूची प्राप्त कर सत्यापन रिपोर्ट भेजने निर्देशित किया गया।

बैठक में  थाना प्रभारियों को बताया गया कि वह अपने विवेचकों को निर्देशित करें किए वर्षान्त तक 15 से कम अपराध लंबित रखें जो विवेचक अच्छा कार्य करेगा उसे पुरूष्कृत भी कराया जावेगा और जो अच्छा कार्य नहीं करेगा या रुचि नहीं लेगा या कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतेगा उसे दण्डित कराया जावेगा।

 

Related Articles

Back to top button