Uncategorized

महिलाओं को मछली व्यवसाय को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- राज्य के एकमात्र फिशरीज कॉलेज में महिला स्व सहायता समूह के महिलाओं को मछली व्यवसाय को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बुधवार को महिलाओं को मछली का अचार बनाने सिखाया गया। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड हैदराबाद द्वारा आयोजित किया गया था। अचार बनाने के बाद हैदराबाद की टीम ने महिलाओं से अचार के बारे में पूछा तो महिलाओं ने कहा कि ‘सुने रहेन कि दक्षिण भारत में मछली ल बहुत खाथे। अऊ ओखर अचार भी बनाथे। आज बनात देख लेन। वहीं मौके पर फिशरीज कॉलेज के स्टॉफ ने हैदराबाद की टीम के सदस्यों को महिलाओं द्वारा कही गई बात को हिंदी में अनुवाद करके बताया। इसी प्रकार प्रशिक्षण में गरियाबंद कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. ओमप्रकाश द्वारा मत्स्य पालन एवं उनसे संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रशिक्षण में कॉलेज के डीन डॉ. केके चौधरी, सहायक प्राध्यापक कमलेश पंडा, डॉ. होन्ननंद उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button