Uncategorized

छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले प्रदेश के तहसीलदार , नायब तहसीलदार रविवार को राजधानी रायपुर में संघ के वार्षिक परिचर्चा हेतु इकठ्ठा हुए

छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले प्रदेश के तहसीलदार , नायब तहसीलदार रविवार को राजधानी रायपुर में संघ के वार्षिक परिचर्चा हेतु इकठ्ठा हुए । संघ के प्रदेश पदाधिकारियों की अगुवाई में प्रवक्ता शशिभूषण सोनी ने मंचीय उदबोधन करते हुए सभी उपस्थित प्रांतीय पदाधिकारी एवं विभिन्न जिलों से आये तहसीलदार , नायब तहसीलदारों के स्वागत एवं परिचर्चा से कार्यक्रम को प्रारंभ किया। स्वागत उपरांत प्रांताध्यक्ष लहरे ने विस्तार से संघ के बारे में चर्चा करते हुए तहसीलदार लखेश्वर किरण को संघ का कोशाध्यक्ष वही नायब तहसीलदार विक्रांत राठौर को सर्वसम्मति से संघ का सचिव नियुक्त किया गया। इसके जिला कार्यकारिणी हेतु कार्यकारी अध्यक्ष के लिए सभी जिलों के मुख्यालय तहसीलदार को पदेन कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत करने का निर्णय लिया गया। वर्तमान समय मे भुईयाँ साइट में निरंतर किये जा रहे परिवर्तन के कारण आम जनता सहित तहसीलदारों को प्रकरणों में निपटारे की समस्या सहित ई कोर्ट प्रणाली में बिना किसी नियम परिवर्तन के संशोधन से आ रही समस्याओं पर शासन को रूबरू कराने का निर्णय लेकर आवश्यक मांग पूरी नही होने पर भुईयाँ साइट के बहिष्कार का निर्णय लिया गया। लगातार तहसीलों की घोषणा के बीच संसाधानों की कमी से जूझ रहे जिसमे वेतन विसंगति , मूलभूत आवश्यकताएं ऑपरेटर , लैपटॉप , इंटरनेट , गाड़ी , ड्राइवर , फ्यूल , क्वार्टर आदि के अभाव में लगातार बढ़ते प्रोटोकॉल ड्यूटी एवं कार्य प्रणाली के बढ़ते दबाव के बीच मांगों की पूर्ति किये जाने हेतु शासन को अवगत कराने का निर्णय लिया गया। अंत में सभी प्रांतीय पदाधिकारी कार्यकारी अध्यक्ष सुश्री संध्या नामदेव , कोशाध्यक्ष लखेश्वर किरण , सचिव विक्रांत राठौर , उपाध्यक्ष डॉ.अंजली शर्मा , प्रकाश चंद्र साहू , डॉ. जय कुमार नाग , सत्येन्द्र शुक्ला द्वारा प्रांताध्यक्ष कृष्णा कुमार लहरे के मार्गदर्शन में एवं प्रवक्ता शशिभूषण सोनी द्वारा प्रस्तुत रूपरेखा तहत सभी तहसीलदार , नायब तहसीलदारों से वृहद परिचर्चा कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button