छत्तीसगढ़
राशन दुकान खोलने 30 तक आवेदन आमंत्रित
*राशन दुकान खोलने 30 तक आवेदन आमंत्रित*
भूपेंद्र साहू,
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम जूनापारा में राशन दुकान संचालित करने के लिए 30 नवम्बर तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन के लिए संबंधित ग्राम पंचायत, सेवा सहकारी समिति, लघु वनोपज सहकारी समिति, महिला स्व सहायता समूह एवं अन्य सहकारी समितियां पात्र होंगे। व्यक्ति विशेष के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इच्छुक संस्था 30 नवम्बर तक एसडीएम कार्यालय तखतपुर के खाद्य शाखा में आवेदन कर सकते हैं। संस्था को तीन महीने का कार्य अनुभव तथा तीन महीने पहले उनका पंजीयन हुए होने चाहिए। संस्थान के बैंक खाते का विवरण सहित दो पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन एसडीएम कार्यालय तखतपुर में उक्त तिथि तक जमा करना होगा।