छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

फुटपाथ पर रोजी-रोटी चलाने वाले लोगों का व्यवस्थापन आवश्यक-शहर विधायक

दुर्ग। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने शहर के विकास कार्यो में तेजी लाने नियमित समीक्षा करने कहा है ताकि विभागीय कामकाज में कसावट लाई जा सके। वोरा ने कहा कि कलेक्टर नगर निगम और पीडब्लूडी विभाग के अफसरों को निर्धारित समयसीमा में सभी प्रमुख योजनाओं को पूरा करने निर्देशित करें। वोरा ने विकास कार्यो को लेकर निगम कमिश्नर से जानकारी लेने के बाद विकास कार्यो को तेजी से पूरा करने कहा है। वोरा ने कहा है कि शहर विकास कार्यों की नियमित समीक्षा करें ताकि योजनाएं तेजी से पूरी की जाके।

ठगड़ाबांध सहित नगर निगम के सभी प्रमुख योजनाओं, सड़क सीमेंटीकरण व डामरीकरण जैसे कार्यो को तेजी से पूरा कराना आवश्यक है। वोरा ने कहा कि 64 करोड़ की लागत से जीई रोड के डामरीकरण और उन्नयन व सौंदर्यीकरण कार्य को दिसंबर तक पूरा कराएं ताकि आम जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सके।

वोरा ने निगम कमिश्नर से भी चर्चा करते हुए कहा है कि मार्केट के भीतर या प्रमुख सड़कों के किनारे व्यवसाय करने वाले फुटकर कारोबारियों को हटाने की कार्रवाई से पहले व्यवस्थापित किया जाना चाहिए। फुटपाथ पर बैठकर रोजी.रोटी कमाने वाले गरीबों से जुमान वसूलने की बजाय उन्हें नोटिस जारी करें।

उनका व्यवस्थापन भी करें, ताकि किसी की रोजी रोटी न छिन सके। वोरा ने जीई रोड के चौड़ीकरण कार्य को लेकर नगर निगम के अधिकारियों से कहा है कि रोड का डामरीकरण किया जा रहा है। निगम की पानी सप्लाई व्यवस्था के लिए बने वाल्व चैंबर को शिफ्ट किया जाए ताकि पर्याप्त चौड़ी सड़क पर आवागमन की सुविधा नागरिकों को मिल सके।

पीडब्लूडी अधिकारियों ने बताया कि 64 करोड़ की लागत से जीई रोड के सौंदर्यीकरण व उन्नयन कार्य की योजना में से अभी तक 34 करोड़ रुपए खर्च किये गए हैं। डामरीकरण का कार्य लगभग साढ़े तीन किलोमीटर पूरा किया जा चुका है। वोरा ने डामरीकरण कार्य को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिये। इस मार्ग के डिवाइडर पर ग्रिल लगाने का काम भी शीघ्रता से पूरा किया जाए।

Related Articles

Back to top button