छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रिफ्रेक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग में राजभाषा कार्यशाला का हुआ आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के रिफ्रेक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग के सभागार में मंगलवार को  को राजभाषा विभाग द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग को प्रोत्साहित करने कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक आरईडी तरुण कनरार ने सभा को संबोधित किया एवं कार्यक्षेत्र व संपूर्ण निष्पादन में हिंदी के महत्वपूर्ण योगदान तथा वैश्विक स्तर पर हिंदी की मह्त्ता के विषय में विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रिफ्रेक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग द्वारा हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यशाला एवं अन्य आयोजन नियमित क्रम में लगातार जारी रहेंगे।

सहायक प्रबंधक संपर्क व प्रशासन-राजभाषा जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने गूगल वॉइस टाइपिंग का सजीव प्रदर्शन किया तथा भिलाई इस्पात संयंत्र की ऑनलाइन नोटशीट प्रणाली सैप में देवनागरी लिपि हिंदी में नोटशीट बनाने की प्रस्तुति दी और उसमें आनेवाली संभावित कठिनाइयों के समाधान के विषय में विस्तारपूर्वक बताया।

राजभाषा विभाग के वरिष्ठ स्टाफ सहायक धनंजय मेश्राम एवं राजभाषा विभाग के कार्मिक श्री राम खिलावन के सहयोग से एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आरईडी के कार्मिक व अधिकारियों ने भाग लेकर पुरस्कार जीते। इसमें प्रथम पुरस्कार सहायक महाप्रबंधक,  मालिनी परगनिहा, द्वितीय पुरस्कार ओसीटी सरोज कुमार पंडा, तृतीय पुरस्कार उप महाप्रबंधक सतीश अग्रवाल तथा सांत्वना पुरस्कार मास्टर टेक्नीशियन, महेन्द्र सेन, मास्टर ऑपरेटिव नरेन्द्र लाल चंचल एवं मास्टर ऑपरेटिव गुमान सिंह को प्रदान किया गया। इस कार्यशाला में आरईडी के महाप्रबंधक अरुण मिश्रा, महाप्रबंधक  प्रशांत साहा, महाप्रबंधक राजेश गर्ग एवं उप महाप्रबंधक सतीश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राकेश सिंह ठाकुर, वरिष्ठ प्रबंधक (आरईडी) व हिंदी समन्वय अधिकारी, रिफ्रेक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग ने किया।

Related Articles

Back to top button