छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शकुन्तला की छात्रा को मिला नृत्यश्रेणी में श्रेष्ठ स्थानÓ

भिलाई। ऐसी लागी लगन, अपने लक्ष्य में मगन शकुन्तला विद्यालय की कक्षा 11वीं की छात्रा अंशिका शुक्ला ने अपनी जूझारूकता से नया कीर्तिमान स्थापित किया। ”इंटरनेशनल अचीवर्स अॅवार्ड-2022ÓÓ जो प्रयास एंटरटेनमेंट स्कूल्स ऑफ आर्ट एण्ड कल्पर द्वारा गत दिवस  गोंदिया में आयोजित किया गया था । इस अॅवार्ड शो में कॉर्पोरेट एण्ड नॉन कॉर्पोरेट हर तरीके की प्रोफेशनल कैटेगिरी प्रतिभागी शामिल हुए जिसमें अंशिका शुक्ला ने शानदार जीत हासिल की इसमें अंशिका शुक्ला  को नृत्यश्रेणी में श्रेष्ठ  स्थान मिला। अंशिका ने बताया कि यह सम्मान उन्हें पिछले 11 वर्ष के कठोर श्रम के बाद प्राप्त हुआ ।

 

मैं वर्तमान में  पिछले पांच वर्ष से प्रयास एटरटेनमेंट नृत्य संस्था से भी जुड़ी रही और इस संस्था द्वारा सिखायें गये नृत्य के गुण के कारण मुझे इसमें सफलता मिली। अंशिका ने बताया कि नृत्य कला के प्रति उनकी गहरे लगाव, सच्ची लगन और जूझारू वृत्ति का देखते हुए इन्हें बेस्ट नॉमिनेशन अॅवार्ड दिया गया।  भिन्न-भिन्न संस्थाओं से चयनित प्रतिभागियों में यह गौरवमय जीत अद्वितीय है आयोजन की विशेष अतिथि  सुधा चंद्रन मशहूर अभिनेत्री और नृत्यांगना ने अंशिका के शीर्ष पर इस जीत का सेहरा बाधा। शाला छात्रा की इस सफलता पर स्कूल्स डायरेक्टर संजय ओझा ने बालिका की लक्ष्यनिष्ठा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उसे उज्जवल भविष्य की उन्होंने कामना करते हुए उनको शुभकामनाएॅं दी है।

Related Articles

Back to top button