छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

श्रीराम चौक खुर्सीपार में 14 दिसंबर से होगा श्रीराम कथा का आयोजन रामजन्मोत्सव समिति के युवा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने सदस्यों के साथ किया भूमिपूजन

भिलाई । श्रीराम जन्मोत्सव समिति एवं जीवन आनंद फाउण्डेशन द्वारा खुर्सीपार में 14 से 22 दिसंबर तक भव्य श्रीराम कथा का आयोजन किया जायेगा। दशहरा मैदान, श्रीराम चौक में आय़ोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय संत श्री चिन्मयानंद जी बापू महाराज अपने मुखारविंद से रामकथा का वाचन करेंगे। आयोजन की शुरूआत 13 दिसंबर को कलश यात्रा के साथ की जाएगी। इसी क्रम में आयोजन के लिए आज दशहरा मैदान में भूमिपूजन कार्य सम्पन्न हुआ। जिसमें समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय, पार्षद विनोद सिंह सहित बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित हुए।

समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने बताया कि बहुत ही हर्ष का विषय है कि इस्पात नगरी भिलाई के हृदय स्थल खुर्सीपार में श्रीराम कथा का आय़ोजन किया जा रहा है। श्रीराम जन्मोत्सव समिति एवं जीवन आनंद फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में 14 से 22 दिसंबर तक राष्ट्रीय संत श्री चिन्मयानंद जी बापू महाराज के मुखारविंद से संगीतमय श्रीराम कथा का वाचन किया जायेगा। जिसकी तैयारी के क्रम में दशहरा मैदान में भूमिपूजन किया गया है।

Related Articles

Back to top button