छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वकसीसी रोड निर्माण करने पर रिसाली आयुक्त ने कराया काम बंद

भिलाई । वार्ड 28 शक्ति विहार रिसाली में निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने सीसी रोड निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। दरअसल ठेकेदार बिना वाइब्रेटर का उपयोग किए गली सीमेंटीकरण कार्य कर रहा था। इस लापरवाही के लिए आयुक्त ने संबंधित एजेंसी को फटकर लगाते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने हिदायत भी दी।
निगम आयुक्त सोमवार को निगम क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लेने निकले थे। इस दौरान आयुक्त इस्पात नगर सांई मंदिर के निकट पेवर ब्लाक लगाने के कार्य को देखा। इसके बाद वे शक्ति विहार पहुंचे।

यहां ठेकेदार के श्रमिक बिना वाइब्रेटर मशीन चलाए सीधे फ्लोटर मशीन चलाकर कांक्रीट से सड़क बना रहे थे। आयुक्त की नजर पड़ते ही कार्य को रोकने का आदेश दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि बिना वाइब्रेटर के सीसी रोड न बनाया जाए। उल्लेखनीय है कि वार्ड 28 में 4 मीटर चौड़ा व 70 मीटर लंबा सीमेंटीकरण करने कार्य आदेश जारी किया गया है। निरीक्षण के दौरान एमआईसी अनुप डे, गोविन्द चतुर्वेदी, पार्षद डॉ सीमा साहू, सहायक अभियंता नितिश अमन साहू, उमयंती ठाकुर उपस्थित थे।

वार्ड 17 शिवपारा स्टेशन मरोदा में 80 लाख से तालाब सौंदर्यीकरण होना है। इस कार्य के लिए 1 माह पहले वर्क आर्डर जारी किया गया है। इस बीच सौंदर्यीकरण कार्य करने वाले एजेंसी ने तालाब का गंदा पानी निकालने का कार्य ही पूर्ण किया है।
इस पर आयुक्त ने नाराजगी जाहिए करते हुए तत्काल कार्य आरंभ कराने के निर्देश दिए। आयुक्त ने संबंधित सब इंजीनियर व सहायक अभियंता को पहले इनलेट बनवाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button