छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोतवाली पुलिस ने कबाड़ी पर कार्यवाही कर 3 लाख रुपए से अधिक का कबाड़ जप्त

दुर्ग। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में, एवं अति पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर  के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस द्वारा दिनांक 10.11.2022 को मुखबिर की सूचना पर रिलासंय पेट्रोल पंप के पास गंजपारा दुर्ग में चोरी का सामान होने की सूचना पर कबाडी 01. गोलू उर्फ जितेन्द्र सारथी पिता जमुना प्रसाद सारथी उम्र 29 साल 02. सुशील सारथी पिता राधेश्याम सारथी उम्र 28 साल साकिनान हरनाबांध दुर्ग को वाहन डीआई सीजी 07 सी 4561 पर कबाडी का चोरी का सामान लोहे का राड, पुराना सीढी, लोहे का संभावित रेल्वे का स्प्रींग, लोहे का साकप एवं अन्य लोहे के सामान जुमला किमती 302000 /- रू. मय वाहन के जप्त किया गया।

आरोपीगण द्वारा उक्त वाहन एवं वाहन में लोड लोहे का सामान नदीम कबाडी का होना बताये है। आरोपियों के विरूद्ध इस्तगाशा क्रमांक 10 / 2021 धारा 41 ( 1+4 ) जाफौ. / 379 भादवि की कार्यवाही किया गया। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर प्रकरण के मुख्य आरोपी नदीम आजामी पिता मोह. सिराज आजामी उम्र 38 साल निवासी वार्ड 08 मुस्लिम सराय के पीछे तकियापारा दुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालस दुर्ग पेश किया जा रहा है। इस कार्यवाही में निरीक्षक एस.एन. सिंह, प्र. आर. नेमू प्रसाद साहू, आरक्षक अनुप साहू व मिथलेश साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button