छत्तीसगढ़

एनएसयूआई सदस्यता अभियान का रवि मानिकपुरी ने किया आगाज

*एनएसयूआई सदस्यता अभियान का रवि मानिकपुरी ने किया आगाज*

पण्डरिया- छत्तीसगढ़ में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एन एस यू आई का सदस्यता महाअभियान का हुआ आगाज *पू छात्रसंघ अध्यक्ष,एन एस यू आई के छात्र नेता रवि मानिकपुरी* ने इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पण्डरिया में अपने टीम के साथ आरंभ किया सदस्यता अभियान,
रवि मानिकपुरी ने छात्रों को बताया की भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एन एस यू आई देश की सबसे बड़ी छात्र संगठन है जो छात्रों की हित की लड़ाई के लिए हमेशा तात्पर्य रहती है,छात्रों की समस्याओं को दूर करने यह हमेशा उनकी मुद्दा उठाती है। छात्र और युवा वर्ग इस देश की ऋण की हड्डी होती है हमे एकता के साथ हर वह मुद्दा उठान चाहिए जो छात्र को उनके लाभ से वंचित रखती है।
हम किसी भी छात्र को बाध्य नही करेंगे सदस्यता लेने के लिए जो इच्छुक छात्र है वह सदस्यता ले सकते है।
आपको जब भी हमारी आवश्यक्ता हो हमे जरूर खबर करें।
एन एस यू आई के उदय शिविर में *मुख्यमंत्री भूपेश बघेल* ने 14 नवम्बर को संगठन का सदस्यता अभियान लांच किया था। इस अभियान के जरिये स्कूल-कॉलेजों में तीन लाख से ज्यादा छात्रों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के *प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय* के निर्देश पर छत्तीसगढ़ NSUI निरंतर छात्रों से संपर्क कर उन्हें संगठन से जोड़ने का कार्य करेगी इसी कड़ी में आज इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय में अभियान का शुरुवात हुआ है।
इस सदस्यता अभियान में मुख्य रूप से एडवर्ड मसीह सरपंच प्रतिनिधि रौहा, पवन मोहले वैभव ठाकुर, आशीष साहू, प्रताप ध्रुवे,सुखदेव निषाद,बिसेन जांगड़े,लितेश ठाकुर, सिम्मी मेहता आरती कुर्रे, तृप्ति पात्रे राकेश साहू रत्नेश्वर विश्वकर्मा, बलराम साहू, सन्नी जायसवाल,रितेश साहू उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button