छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में बीआरएम की दोनों टीमों ने दर्ज की जीत

 

भिलाई। क्रीडा एवं मनोरंजन परिषद के तत्वाधान में सेक्टर.1 क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार 21 नवम्बर  को भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक बीआरएम  मुकेश गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में दो मैच खेले गए। सर्वप्रथम इस टूर्नामेंट के संयोजक वंश बहादुर सिंह ने खिलाडियों का परिचय मुख्य अतिथि मुकेश गुप्ता से कराया।

श्री गुप्ता ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन मे इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन हेतु समिति को बधाई दी और कहा कि बीएसपी उत्पादन तथा खेल संस्कृति के साथ हमेशा अदभूत समन्वय एवं संतुलन बनाते रहा है और इन्हीं समेकित प्रयासों का सुफल है कि आज संयंत्र नयी ऊंचाईयों को छु रहा है। उन्होंने सभी खिला?ियों को खेल भावना से खेलने हेतु प्रेरित किया एवं समिति को इस अभूतपूर्व आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

आज पहला मैच बीआरएम ब्लास्टर्स तथा हिर्री माइंस के बीच खेला गया। हिर्री माइंस पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 44 रन पर सिमट गयी जिसे बीआरएम ब्लास्टर्स ने अपने कप्तान मनोज कुमार की बेहतरीन बैटिंग से आसानी से बना कर मैच जीत लिया।

दुसरा मैच बीआरएम.2 तथा सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट के बीच खेला गया। सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 35 रन पर सिमट गयीए इस आसान लक्ष्य को बीआरएम.2 ने आसानी से बना कर मैच जीत लिया। इस प्रकार बीआरएम की दोनों ही टीमें विजयी रही।

Related Articles

Back to top button