एसआईओ के खेल महोत्सव में जमकर लगे चौके-छक्के
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/11/turnament.jpg)
भिलाई। भारतीय युवा मुस्लिम विद्यार्थियों के संगठन स्टूडेंट इस्लामिक आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (एस.आई.ओ) भिलाई यूनिट द्वारा खेल महोत्सव के अंतर्गत अर्जुन नगर मिनी गार्डन केम्प -1 में एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें अलग अलग मोहल्ले व जगह के बच्चों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया और अपने खेल का शानदार प्रदर्शन दिखाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष (एस.आई.ओ.छत्तीसगढ़) एस.के.अमानुल्लाह ने सभी सदस्यों व टीमों के सामने इस टूर्नामेंट का उद्देश्य बताया और साथ ही जीतने वाली टीम स्पार्क किंग्स के कैप्टन प्रिन्स का प्रतिभा सम्मान किया।
एस.आई.ओ. भिलाई इकाई अध्यक्ष मो. इमरान अजीज ने सभी सदस्यों को इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल और फिटनेस पर भी ध्यान देना चाहिए। इकाई सचिव सोहेब खान ने सभी उपस्थितों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहम्मद जुल्करनैन,शेख सुफियान,जसीम शेख, वकार, पवन, केशव और चरोदा यूनिट के इकाई अध्यक्ष मोहम्मद इदरीस का विशेष सहयोग रहा।