छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

समस्याओं के निराकरण के लिए एबीवीपी ने साइंस कॉलेज में किया प्रदर्शन

दुर्ग। एबीवीपी ने छात्र हित की समस्याओं को लेकर सोमवार को साइंस कालेज में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन उपरांत प्राचार्य को 9 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपकर समस्या निराकरण पर जोर दिया गया। यह ज्ञापन एबीवीपी के नगर मंत्री वेद साहू के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन में विद्यार्थियों की आइ डी कार्ड ,अंतिम वर्ष के छात्रों की अंकसूची उपलब्ध कराने,बंद छात्रावास को चालू करने,महाविद्यालय में फ़ोटो कापी मशीन ,पार्किंग , वाई फ़ाई ,विवेकानंद की प्रतिमा का रंगरोगन जैसे विभिन्न मुद्दे शामिल है। एबीवीपी ने मांगे जल्द पूर्ण नहीं होने पर कॉलेज प्रबंधन को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन में जिला संयोजक रितेश सिंह,ं प्रान्त तकनीकी प्रमुख प्रतीक पांडे, निखिल राय, कबीर बनकर पलाश ,रोहन ,वर्षा,विनीता, हेमराज, अभिषेक ,रवि साहू,कुँवर,अनिकेत,मिथलेश , उत्कर्ष ,कुंवर सिंह,मनोज भारती, पीयूष, हरजीत, रितेश, आदित्य श्रीवास्तव, प्रतीक साहू,अर्जुन तिवारी,वरुण राज,सोहन,एवन,रवि ,रमाकांत अविनाश,अनुराग,नारायण,हर्ष , प्रतीक,निहित,अजय,प्रशान्त के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकत्र्ता शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button