छत्तीसगढ़

कैट व सराफा एशोसिएशन टीम ने राजेंद्र साहु को दी बधाई

 

*कैट व सराफा एशोसिएशन टीम ने राजेंद्र साहु को दी बधाई*

दुर्ग, आज सुबह कैट व सराफा एशोसिएशन दुर्ग टीम द्वारा जिला सहकारी बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राजेन्द्र साहु का स्वागत कर बधाई दी,विस्तृत जानकारी देते हुए कैट महामंत्री महेश गणेशानी ने बताया कि हाल ही में दुर्ग क्षेत्र के मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री राजेन्द्र साहु को जिला सहकारी बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जिससे चहुंओर हर्ष का वातावरण है इसी कड़ी मे आज कैट एवं सराफा एशोसिएशन दुर्ग की टीम ने जिला सहकारी बैंक मे स्वागत कर बधाई दी।जिसमे सराफा एशोसिएशन केअध्यक्ष प्रकाश सांखला,कैट के चेयरमैन पवन बड़जात्या,जिला अध्यक्ष मो.अली हिरानी, पियुष देशलहरा, आशीष निमजे, मनोज गोयल, नेमीचंद भंडारी, जंबो भंडारी, ऋषभ देशलहरा, कमल भंडारी, पूरण सांखला, राजा कांकरिया कृष्ण कुमार सिंह सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रति
संवाददाता
.………………….

Related Articles

Back to top button