छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आगामी दिनों में भी जमा होंगे एपीएल राशन कार्ड के आवेदन

कांग्रेस पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल को आयुक्त ने दी जानकारी

दुर्ग। एपीएल राशन कार्ड के आवेदन जमा करने की सोमवार को अंतिम दिन होने से हितग्राही बड़ी संख्या में नगर निगम कार्यालय में उमड़े। लेकिन वहां अव्यवस्था के कारण हितग्राहियों को आवेदन जमा करने में असुविधाओं का सामना करना पड़ा। हितग्राहियों को आवेदन जमा करने में हो रही असुविधाओं को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने आयुक्त इंद्रजीत बर्मन से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस पार्षद हितग्राहियों के आवेदन लेकर पहुंचे थे। कांग्रेस पार्षद राजेश शर्मा, भोला महोबिया, कन्या ढीमर ने आयुक्त को बताया कि एपीएल राशन कार्ड के हितग्राहियों को आवेदन जमा करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कार्यालय में आवेदन फार्म जमा लेने केवल दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहां किसी जिम्मेदार अधिकारी की ड्यूटी नहीं लगाई गई है। जो आवेदकों को अपने जवाब से संतुष्ट कर सकें। कांग्रेस पार्षदों की शिकायतों को आयुक्त ने गंभीरता से लिया और तत्काल खाद्य अधिकारी से चर्चा की। आयुक्त ने बताया कि आगामी दिनों में भी एपीएल राशन कार्ड आवेदन जमा लिए जाएंगे। इसलिए हितग्राहियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

Related Articles

Back to top button